मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश के बेटियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चलाई गई एक महत्त्वपूर्ण योजना है| इस योजना को 01 अप्रैल 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लागू किया गया।

राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत बालिकाओ को जन्म से डिग्री या डिप्लोमा कोर्स मे प्रवेश लेने तक कुल 15000 रुपये की धनराशि 6 समान किश्तों में दी जाती है।

इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य प्रदेश में बेटियों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य व शिक्षा सुविधाओं को सुदृढ़ बनाते हुए समाज से कुरीतियों को दूर करना है।

उद्देश्य

पात्रता

लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए

 लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम रु0-3.00 लाख हो।

आवश्यक दस्तावेज

निवास प्रमाण पत्र फ़ोटो पहचान पत्र बैंक खाते के पासबुक की छायाप्रति परिवार की वार्षिक आय के संबंध मे स्व -सत्यापन निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र बालिका का नवीनतम फ़ोटो आवेदक व बालिका का नवीनतम संयुक्त फ़ोटो

लाभ की श्रेणी

नवजात बालिकाओं जिनका जन्म 01/04/2019 या उसके पश्चात् हुआ हो- रू0 2000 एक मुश्त 

वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिनका एक वर्ष के भीतर सम्पूर्ण टीकाकरण हो चुका हो तथा उनका जन्म 01/04/2018 से पूर्व न हुआ हो-रू0 1000 एक मुश्त

वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो। - रू0 2000 एक मुश्त

वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान छठी कक्षा में प्रवेश लिया हो। -रू0 2000 एक मुश्त

वह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान नवीं कक्षा में प्रवेश लिया हो। -रू0 3000 एक मुश्त

वह सभी बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने 10वीं/12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नातक-डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो। -रू0 5000 एक मुश्त

आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत Offline और Online दोनों प्रकार से आवेदन किया जा सकता है