प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को 60 साल की उम्र के बाद आर्थिक सुरक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (PM-SYM)की शुरुआत की गई है।

इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी लगाने वालों, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों और असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपना बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए पेंशन की गारंटी दी जाती है। इस योजना में रोजाना सिर्फ 2 रुपये बचाकर सालाना 36000 रुपये की पेंशन पाया जा सकता है।

उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों को 60 वर्ष के उपरांत एक निश्चित धनराशि पेंशन के रूप मे प्रदान करना है जिससे उन्हे बुढ़ापे के समय जब उनका शरीर कमजोर हो जाता है उस समय भी उन्हे आर्थिक कठिनाई का सामना न करना पड़े।

पात्रता

आवेदक भारत देश का स्थायी निवासी होना चाहिए। आवेदक की आयु 18वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।  आवेदक की मासिक आय 15 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। आवेदक नई पेंशन योजना (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) योजना या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के लाभ के अंतर्गत कवर नहीं होना चाहिए। आवेदक के पास बैंक खाता होना जरूरी है।

आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड बचत या जनधन बैंक खाते की पासबुक मोबाइल नंबर इसके अलावा सहमति पत्र देना होगा जो बैंक ब्रांच में भी देना होगा जहां पर श्रमिक का बैंक खाता होगा, ताकि उसके बैंक खाते से समय से पेंशन के लिए पैसा काटा जा सके.

PM-SYM के अंतर्गत अंशदान 

लाभार्थी द्वारा अंशदान

इस योजना का लाभ लेने के लिए अभिदाता द्वारा अंशदान उसके बचत बैंक खाता/जनधन खाता से “ऑटो डेबिट” सुविधा के माध्यम से किया जाएगा। इस योजना में शामिल होने की आयु से 60 वर्ष की आयु तक अभिदाता को निर्धारित अंशदान राशि देनी होगी।

केंद्र सरकार द्वारा अंशदान

इस योजना मे केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी द्वारा दिए गए अंशदान के बराबर ही अंशदान दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि कोई व्यक्ति 29 वर्ष की आयु का होता है तो उसे 60 वर्ष की आयु तक प्रति महीने 100 रुपये का अंशदान करना होगा। केन्द्र सरकार द्वारा बराबर का यानी 100 रुपये का अंशदान किया जाएगा।

लाभ

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रूपये की पेंशन दी जाती है ।

आवेदन की प्रक्रिया

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु नजदीकी CSC सेंटर से संपर्क  करना होगा।