प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुफ़्त अनाज देने की अवधि मोदी सरकार द्वारा दिसंबर 2022 तक बढ़ाई गई

भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान गरीब वर्ग की सहायता हेतु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत मार्च 2020 मे की गई है ।

इस योजना के अंतर्गत देश के जिस नागरिक के पास भी राशन कार्ड उपलब्ध है, उसे अपने कोटे के राशन के साथ-साथ इस योजना के तहत हर महीने 5 किलो अतिरिक्त राशन मिल रहा है. इस योजना के तहत मुफ्त अनाज उसी राशन की दुकान पर मिलेगा, जहां से राशन कार्ड पर मिलता है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने तथा गरीब वर्ग को भुखमरी से बचाने हेतु प्रत्येक परिवार जिनके पास राशनकार्ड है को इस योजना के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के माध्यम से पहले से ही प्रदान किये गए 5 किलोग्राम अनुदानित खाद्यान्न के अलावा प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), 2013 के तहत 5 किलोग्राम अतिरिक्त अनाज (गेहूँ या चावल) मुफ्त में उपलब्ध कराना है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत लाभ लेने की प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत अनाज लेने के लिए आपको सर्वप्रथम अपने नजदीकी सरकारी राशन की दुकान पर जाना होगा।

उसके बाद आपको राशन की दुकान पर आप अपना राशन कार्ड व आधारकार्ड दिखाकर राशन प्राप्त कर सकते है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में अन्न की कीमत

इस योजना के तहत हर बीपीएल परिवार को प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अनाज मुफ्त में दिया जाता है. यह नि:शुल्क खाद्यान्न, नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (National Food Security Act) के तहत 2 और 3 रुपये प्रति किलो की दर से मिलने वाले अनाज के अतिरिक्त होता है

अधिक जानकारी के लिए पढे