इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य मे बालिका जन्म दर को प्रोत्साहित करना,कन्या भ्रूण हत्या को रोकना तथा बालिकाओ के प्रति समाज मे सकारात्मक सोच विकसित करना है।
– बेटी के जन्म के समय – 2500 रुपये – एक वर्ष का टीकाकरण होने पर -2500 रुपये – राजकीय विद्यालय की पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर -4000 रुपये – राजकीय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर-5000 रुपये – राजकीय विद्यालय की कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर -11000 रुपये – राजकीय विद्यालय से कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर- 25000 रुपये