मुख्यमंत्री राजश्री योजना

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य मे बालिकाओ के जन्म को प्रोत्साहित करने तथा बालिकाओं को शिक्षित व सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत 1 जून 2016 को की गई है।

इस योजना के तहत राजस्थान सरकार बेटी के जन्म से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई, स्वास्थ्य व देखभाल के लिए अभिभावक को 50 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य मे बालिका जन्म दर को प्रोत्साहित करना,कन्या भ्रूण हत्या को रोकना तथा बालिकाओ के प्रति समाज मे सकारात्मक सोच विकसित करना है।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत पात्रता

बालिका का जन्म 1 जून 2016 या उसके बाद हुआ हो।

बालिका के माता-पिता के पास जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड होना चाहिए।

इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी को ही मिलेगा।

इस योजना का लाभ उन सभी बालिकाओं को मिलेगी जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना (जे.एस.वाई.) से रजिस्टर्ड निजी चिकित्सा संस्थानों में हुआ हो।

योजना की अगली किस्त पूर्व मे सभी किश्त/किश्ते प्राप्त करने की दशा मे ही देय होगा।

आवश्यक दस्तावेज 

– बालिका का जन्म प्रमाण पत्र – आधार कार्ड – जन आधार कार्ड – मूल निवास प्रमाण पत्र – कन्या का फोटो – अभिभावक का बैंक खाता पासबुक

योजना के अंतर्गत आर्थिक लाभ

– बेटी के जन्म के समय – 2500 रुपये – एक वर्ष का टीकाकरण होने पर -2500 रुपये – राजकीय विद्यालय की पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर -4000 रुपये – राजकीय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर-5000 रुपये – राजकीय विद्यालय की कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर -11000 रुपये – राजकीय विद्यालय से कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर- 25000 रुपये