राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य मे बालिकाओ के जन्म को प्रोत्साहित करने तथा बालिकाओं को शिक्षित व सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत 1 जून 2016 को की गई है। इस योजना के तहत राजस्थान सरकार बेटी के जन्म से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई, स्वास्थ्य व देखभाल के लिए अभिभावक को 50 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
Table of Contents
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य मे बालिका जन्म दर को प्रोत्साहित करना,कन्या भ्रूण हत्या को रोकना तथा बालिकाओ के प्रति समाज मे सकारात्मक सोच विकसित करना है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य व शिक्षा सुविधाओं को सुदृढ़ बनाते हुए समाज से कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया जाता है।जिससे बालिकाओ को भविष्य मे शिक्षित व आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के मुख्य तथ्य
योजना का नाम | मुख्यमंत्री राजश्री योजना |
इसके द्वारा शुरू की गयी | पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया जी के द्वारा |
विभाग | महिला और बाल विकास विभाग |
लाभार्थी | राज्य की बालिकाए |
उद्देश्य | कन्या भ्रूण हत्या को रोकना तथा राज्य मे लिंगानुपात को नियंत्रित करना |
टोल-फ्री Helpline Number | 1800-180-6127 / 0141 5196-302 / 358 |
प्रोत्साहन राशि | 50,000 रुपये (6 किश्त में) |
ऑफिसियल वेबपोर्टल लिंक | https://wcd.rajasthan.gov.in/content/wcd-cms/hi/dwe-home-page/schemes-and-services/mry.html |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना की विशेषताए
- यह योजना सम्पूर्ण राजस्थान राज्य मे लागू है।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य मे बालिकाओ को जन्म से लेकर कक्षा 12वी तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है
- यह सहायता 6 किस्तों मे प्रदान की जाती है।
- इस योजना के तहत बेटी की देखभाल के लिए सरकार 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद करती है।
- यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा संचालित की जा रही है।
- इस योजना में एक जून 2016 या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाएं लाभ की पात्र है।
- इससे पूर्व जन्मी समस्त बच्चियों को शुभ लक्ष्मी योजना की शेष रही किश्तों का भुगतान पूर्वानुसार ही देय होगा।
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पहली दो किस्तों का लाभ वही अभिभावक उठा सकती हैं। जिनकी बालकियों का जन्म किसी सरकारी अस्पताल या जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत हुआ हो।
- योजना का लाभ दो बालिकाओं तक ही उठाया जा सकता है। दो बालिकाओं के पश्चात, अभिभावक को सिर्फ पहली दो ही किस्तें मिलेंगी।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत पात्रता
- बालिका का जन्म 1 जून 2016 या उसके बाद हुआ हो।
- बालिका के माता-पिता के पास आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी को ही मिलेगा।
- प्रथम व द्वितीय किश्त का लाभ उन सभी बालिकाओं को मिलेगी जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना (जे.एस.वाई.) से रजिस्टर्ड निजी चिकित्सा संस्थानों में हुआ हो।
- दूसरी क़िस्त का लाभ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्ड/ममता कार्ड के अनुसार सभी टीके लगवाने के आधार पर मिलेगी ।
- तीसरी एवं बाद में मिलने वाली सभी किश्तों का लाभ एक परिवार में अधिकतम दो ही जीवित संतान तक दिया जायेगा यानि दो से अधिक आपकी संतान नहीं होनी चाहिए।
- यदि माता-पिता के कोई ऐसी बालिका/बेटी की मृत्यु हो जाती हैं जिसकों योजना के तहत पहली या दूसरी किश्त का लाभ दिया जा चुका हैं तो ऐसे में माता-पिता की कुल जीवित संतानों में से मृत बालिका की संख्या कम हो जायेगी, और ऐसे माता-पिता के यदि एक बालिका और जन्म ले लेती हैं तो वह लाभ के लिए पात्र होगी।
- ऐसी बालिकाएं लाभ की पात्र होंगी जो राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक चरण में (कक्षा 1,6,10 तथा 12) में पढ़ रही है ।
- योजना की अगली किस्त पूर्व मे सभी किश्त/किश्ते प्राप्त करने की दशा मे ही देय होगा।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत आवश्यक दस्तावेज
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- कन्या का फोटो
- अभिभावक का बैंक खाता पासबुक
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत आर्थिक लाभ
इस योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई, स्वास्थ्य व देखभाल के लिए अभिभावक को 50,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि निम्नलिखित चरणों में दी जाती है:-
- बेटी के जन्म के समय – 2500 रुपये
- एक वर्ष का टीकाकरण होने पर -2500 रुपये
- राजकीय विद्यालय की पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर -4000 रुपये
- राजकीय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर-5000 रुपये
- राजकीय विद्यालय की कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर -11000 रुपये
- राजकीय विद्यालय से कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर- 25000 रुपये
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया
इस योजना के अंतर्गत किस्तवार आवेदन निम्न प्रकार किया जा सकता है :-
प्रथम किस्त
इस योजना के अंतर्गत बालिका का जन्म होने पर संस्थागत प्रसव की सुनिश्चितता के बाद एव टीकाकरण का विवरण आनलाईन अस्पताल द्वारा फ़ीड किया जाता है। इसके उपरांत बालिका को एक युनीक आई दी प्रदान की जाती है तथा पहली किस्त माता के खाते मे हस्तांतरित कर दी जाती है यदि माता नहीं है तो पिता या अभिभावक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
द्वितीय किस्त
संबंधित अस्पताल द्वारा टीकाकरण के प्रमाण के रूप मे अस्पताल या स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्ड अथवा ममता कार्ड ऑनलाइन अपलोड़ करने पर सरकार द्वारा माता के खाते मे द्वितीय किस्त की धनराशि हस्तांतरित कर दी जाती है। इसके लिए अलग से आवेदन नहीं करना होता है।
तीसरी किस्त
बालिका की पहली कक्षा (1st Class) में प्रवेश लेने के उपरांत माता-पिता को तीसरी किस्त का लाभ लेने के लिए नजदीकी ई-मित्र या अटल सेवा केन्द्र पर राजश्री योजना का आवेदन ऑनलाइन करवाना होगा। आवेदन करते समय मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड की फोटो कॉपी, बैंक पासबुक व विद्यालय में प्रवेश करवाने का प्रमाण पत्र और दो संतानों की संबंध में स्वघोषणा पत्र की फोटो कॉपी ऑनलाइन अपलोड की जाती है, जब आपके आवेदन को विभाग द्वारा स्वीकृत कर दिया जायेगा उसके उपरांत माता के खाते मे 4000 रूपये हस्तांतरित कर दिये जायेगें।
चौथी किस्त
चौथी किस्त का लाभ लेने के लिए माता-पिता को ई-मित्र या अटल सेवा केन्द्र पर जाना होगा, अपने साथ सभी दस्तावेज जैसे छठीं कक्षा (6th Class Admission Card) का एडमिशन का प्रवेश-पत्र और बाकी के सभी दस्तावेज जो भी आपने पहले के लाभ के लिए लगाये हो वो सभी लेकर जाने हैं उसके बाद ई-मित्र वाला या अटल सेवा केन्द्र वाला आपके आवेदन को ऑनलाइन कर देगा और जब आपके आवेदन को विभाग द्वारा स्वीकृत कर दिया जायेगा उसके उपरांत माता के खाते मे 5000 रूपये हस्तांतरित कर दिये जायेगें।
पाँचवी किस्त
पांचवी किस्त के लिए भी माता-पिता को ई-मित्र या अटल सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन ऑनलाइन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने साथ दसवीं कक्षा (10th Class Admission Card) में एडमिशन का प्रवेश पत्र और बाकी के दस्तावेज अपने साथ ले जाने होगें। उसके बाद विभाग द्वारा आवेदन को स्वीकार करने पर पांचवी किस्त के 11,000 रूपये माता-पिता के बैंक खातें में हस्तांतरित कर दिये जायेगें।
छठी किस्त
बालिका द्वारा बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण (12th Class Pass) करने के उपरांत माता-पिता द्वारा ई मित्र या अटल सेवा केन्द्र के माध्यम से राजश्री योजना का आवेदन ऑनलाइन करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको आपकी लड़की/बालिका की बारहवीं कक्षा की मार्कशीट ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड़ करनी होगी और बाकी के दस्तावेज भी अपलोड़ करने होगें उसके बाद आपके आवेदन को विभाग द्वारा स्वीकार कर लिया जायेगा तो मुख्यमंत्री राजश्री योजना की छठी किस्त के 25,000 रूपये आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिये जायेगें।
प्रिय दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या होता है।आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा। दोस्तों यदि आप मुख्यमंत्री राजश्री योजना से संबंधित कोई और जानकारी पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।
अन्य पढे – अनुप्रति योजना