
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना देश के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सबसे महत्वकांक्षी योजना है, जिसकी शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 1 अप्रैल 2015 को नई दिल्ली में की थी।इस योजना को 2017 में ही पूरी तरह से अमल में लाया गया है इस योजना को लाने का सबसे बड़ा उद्देश्य अपना खुदका व्यापार करने की महत्त्वकांक्षा रखने वाले युवा उद्यमियों को अपना व्यापार शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट उपलब्ध करवाना है ।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभ :
मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के ऋण दिया जाता है। इसके अलावा ऋण के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है। मुद्रा योजना में ऋण चुकाने की अवधि को पांच साल तक बढ़ाई जा सकती है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए पात्रता :
भारत का कोई भी नागरिक जिसकी गैर-कृषि क्षेत्र की आय-अर्जक गतिविधि जैसे विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार अथवा सेवा क्षेत्र के वाली व्यवसाय योजना हो और जिसकी ऋण-आवश्यकता १० लाख से कम हो, वह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के अन्तर्गत मुद्रा ऋण प्राप्त करने के लिए किसी बैंक, अल्प वित्त संस्था अथवा गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी से संपर्क कर सकता है। पीएमएमवाई के अन्तर्गत ऋण लेने के लिए ऋणदात्री एजेंसी के सामान्य निबंधनों व शर्तों का पालन करना प़ड़ सकता है। उधार-दरें भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा इस सम्बन्ध में समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशानुसार होती हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत कौन आवेदन कर सकता है?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत दिए जानेवाले ऋणों के लिए कोई सब्सिडी नहीं है। यदि ऋण-प्रस्ताव सरकार की किसी ऐसी योजना से संबद्ध हो, जिसमें सरकार पूँजी सब्सिडी प्रदान करती है, तब भी वह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत पात्र होगा।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना मे लोन के प्रकार :-
- शिशु मुद्रा लोन:-शिशु मुद्रा लोन के तहत सरकार छोटे युवा उद्यमियों को अपना व्यापार शुरू करने के लिए अधिकतम 50 हजार रूपये तक का लोन उपलब्ध करवाती है ये लोन सिर्फ व्यापार शुरू करने के लिए दिया जाता है
- किशोर मुद्रा लोन:-किशोर मुद्रा लोन के तहत सरकार शुरू हो चुके व्यापार को आगे बढाने के लिए 60 हजार रूपये से लेकर के 5 लाख रूपये तक का लोन उपलब्ध करवाती है ये लोन व्यापार को आगे बढाने के लिए दिया जाता है
- तरुण मुद्रा लोन:-तरुण मुद्रा लोन के तहत दी जाने वाली सबसे बड़ी सबसे बड़ी राशि है इसे बैंक या फिर संस्था द्वारा तय किया जाता है कि कम्पनी लोन लेने के लिए लायक है भी या फिर नही तरुण मुद्रा लोन के तहत 5 लाख से 10 लाख रूपये तक के लोन की राशि स्वीकृत की जाती है
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत सब्सिडी
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत दिए जानेवाले ऋणों के लिए कोई सब्सिडी नहीं है। यदि ऋण-प्रस्ताव सरकार की किसी ऐसी योजना से संबद्ध हो, जिसमें सरकार पूँजी सब्सिडी प्रदान करती है, तब भी वह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत पात्र होगा।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- लोन एप्लीकेशन फॉर्म
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पहचान का प्रमाण: पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
- आयु प्रमाण
- पता प्रमाण पत्र
- व्यवसाय का पता और पहचान का प्रमाण
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- जाति से संबंधित दस्तावेज़ यदि आवेदक SC / ST / या किसी अन्य विशेष श्रेणी से संबंधित है
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करे
- अपने निकटतम पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर के बैंक जाएं
- लोन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें
- आवेदन फॉर्म के साथ, पासपोर्ट साइज़ फोटो और सभी आवश्यक दस्तावेज, जैसे कि पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, कंपनी का पता और पहचान प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), बैलेंस शीट, आईटी रिटर्न, सेल्स रिटर्न, अन्य मशीनरी विवरण आदि
- बैंक की सभी औपचारिकताओं और प्रक्रियाओं को पूरा करें
- सभी दस्तावेजों के वैरिफिकेशन के बाद, लोन स्वीकार हो जाएगा
- लोन स्वीकृत होने के बाद, लोन राशि, तय कार्य दिवसों के भीतर बैंक खाते में आ जाएगी
मुद्रा लोन देने वाले बैंक
स्टेट बैंक आफ इंडिया | HDFC बैंक | आंध्रा बैंक | इलाहाबाद बैंक |
पंजाब नेशनल बैंक | आईडीबीआई बैंक | इंडियन ओवरसीज बैंक | कोटक महिंद्रा बैंक |
केनरा बैंक | ICICI बैंक | कार्पोरेशन बैंक | इंडियन बैंक |
सेंट्रल बैंक आफ इंडिया | Axis बैंक | बैंक आफ बड़ौदा | कर्नाटका बैंक |
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना मे व्याज दर
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं हैं। विभिन्न बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं। ऋण लेने वाले के कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर भी ब्याज दर निर्भर करती है। आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसद होती है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का टोलफ्री नंबर
18001801111 और 1800110001
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की वेबसाईट
mudra.org.in
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के कार्यान्वयन की निगरानी
राज्य स्तर पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की निगरानी राज्यस्तरीय बैंकर समिति के ज़रिए और राष्ट्रीय स्तर पर मुद्रा/ वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार द्वारा की जाएगी। इस उद्देश्य हेतु मुद्रा ने एक पोर्टल विकसित किया है, जिसमें बैंक तथा अन्य ऋणदात्री संस्थाएं सीधे अपनी उपलब्धि के विवरण भरेंगी। इसे सिस्टम द्वारा समेकित किया जाता है और समीक्षा के लिए रिपोर्टें जनरेट की जाती हैं।
मुद्रा कार्ड क्या है?
मुद्रा कार्ड एक नवोन्मेषी ऋण उत्पाद है, जिसमें उधारकर्ता बिना किसी झंझट के और लचीले तरीके से उधार ले सकता है। यह उधारकर्ता को सीसी/ओडी के रूप में कार्यशील पूँजी की सुविधा प्रदान करेगा। चूंकि मुद्रा कार्ड रुपे डेबिट कार्ड होगा, इसलिए यह एटीएम से या बिजनेस करेस्पॉण्डेंट से नकद राशि निकालने अथवा विक्रय-बिन्दु मशीन इस्तेमाल करके खरीद करने में इस्तेमाल हो सकता है। जब कभी धन की बचत हुई हो तब राशि लौटाने की सुविधा भी है, ताकि ब्याज का बोझ कम हो सके।