
उत्तराखण्ड फ्री लैपटाप वितरण योजना उत्तराखण्ड राज्य के छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत 10 वीं, 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 % से ज्यादा नम्बर लाने वाले छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। वर्तमान तकनीकी युग में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए लैपटाप व मोबाईल की अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका है, ,लेकिन कई गरीब वर्ग के लोग अपने होनहार बच्चों को ये साधन उपलब्ध नहीं करवा पाते हैं अतः सरकार ने उत्तराखंड फ्री लैपटॉप वितरण योजना के तहत उनकी इस परेशानी को दूर करने का जिम्मा लिया है।
Table of Contents
उत्तराखण्ड फ्री लैपटाप वितरण योजना के उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र छात्राओं को उच्च व तकनीकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है ।यह स्कीम मेधावी छात्रों को तकनीक के नए आयामों को समझने में मदद करेगी, जिससे छात्र-छात्राओं के कौशल में सुधार आएगा।
उत्तराखण्ड फ्री लैपटाप वितरण योजना के मुख्य बिन्दु
योजना का नाम | उत्तराखण्ड फ्री लैपटाप वितरण योजना |
राज्य | उत्तराखंड |
लाभार्थी | राज्य के मेधावी छात्र जिनके 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम में 80 % से ज्यादा नम्बर आये हों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हो |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
उद्देश्य | छात्रों को डिजिटल शिक्षा से अवगत कराना |
लाभ | फ्री लैपटॉप |
श्रेणी | उत्तराखंड सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | uk.gov.in/ |
उत्तराखण्ड फ्री लैपटाप वितरण योजना के लाभ व विशेषताए
- उत्तराखंड सरकार की इस योजना से जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर है उनको ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वे विद्यार्थी होंगे जिन्होंने 10 वीं या 12 वीं बोर्ड परीक्षा 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है।
- सभी लैपटॉप में पहले से ही विंडो 2GB रेम के साथ 10 इनस्टॉल हुई होगी। इसके साथ ही आपको लैपटॉप में माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड, पावर पॉइंट, एक्सेल जैसे सॉफ्टवेयर पहले से ही इन्स्टाल मिलेगा।
- उत्तराखंड सरकार ने राज्य के छात्रों के लिए यह लैपटॉप खरीदने के लिए 1.5 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया है।
- इस योजना के तहत, राज्य के 10वी और 12वी कक्षा के मेधावी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप वितरित किए जाएंगे।
उत्तराखण्ड फ्री लैपटाप वितरण योजना के लाभ हेतु पात्रता
- इस योजना में आवेदक उत्तराखंड राज्य का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले मेधावी छात्र ही इस योजना का लाभ ले पाएंगे।
- वही छात्र इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे जिन्होंने 10 वीं या 12 वीं कक्षा में 80 प्रतिशत या उससे उपर अंक होने चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पारिवारिक आय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- यदि राज्य के मेधावी छात्र-छात्राये किसी वित्तीय सहायता राशि योजना का लाभ न ले रहे हों, तो वे छात्र-छात्राये इस योजना के पात्र होंगे।
- सरकार फ्री लैपटॉप उन्हीं छात्रों को प्रदान करेगी जिनका नाम लाभार्थी सूची में होगा।
उत्तराखण्ड फ्री लैपटाप वितरण योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 10 वीं या 12 वीं कक्षा की मार्कशीट
- विद्यालय का पहचान पत्र
- पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का फ़ोटो
उत्तराखण्ड फ्री लैपटाप वितरण योजना के अंतर्गत वितरित किए जाने वाले लैपटाप का मानक
- इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले सभी लैपटाप में पहले से ही विंडोज 10 से डली हुई मिलेगी
- 2GB रैम
- माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड, पावर पॉइंट, एक्सेल जैसे सॉफ्टवेयर पहले से ही इन्स्टाल होगी
- 14 इंच साइज़ का LED डिस्प्ले स्क्रीन
उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना वितरण में आवेदन की प्रक्रिया
- आवेदन करने हेतु सबसे पहले उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
- इस वेबसाइट के होमपेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद नया पेज मिलेगा।
- एक फॉर्म स्क्रीन पर आ जाएगा, जहां आपको पूछी गयी जानकारी ध्यान से भरनी है।
- सारी जानकारी देने के बाद “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक होगा। इस प्रकार आपका उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना वितरण के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा।