Gaura Devi Kanya Dhan Yojana उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के आर्थिक रूप से गरीब वर्ग के परिवार की छात्रए जो कि कक्षा 12 वी में उत्तराखंड के किसी भी जिले में मान्यता प्राप्त संस्थान में अध्ययनरत हों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु शुरू की गई एक महत्त्वपूर्ण योजना है। इस योजना के अंतर्गत गरीबी की रेखा से नीचे निवास कर रहे समस्त परिवारों की बालिकाओं एंव अनुसूचित जाति की बालिकाओं द्वारा इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बालिका को उसके नाम से रू० 50,000/- (रूपये पचास हजार मात्र) की धनराशि स्वीकृत की जाती है।
Table of Contents
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बालिकाओ को आर्थिक सहायता प्रदान कराना है जिससे उनकी शिक्षा तथा स्वास्थ्य के स्तर मे सुधार हो सके,तथा बालिकाओ के प्रति जनता मे सकारात्मक सोच को विकसित हो सके। योजना की मदद से आर्थिक मदद हासिल कर बेटियां समाज में अपने आप को साबित कर बता सकती हैं कि, वे किसी पर बोझ नहीं होती हैं और लड़कों के साथ कदम से कदम मिलकर चल सकती हैं।
गौरादेवी कन्या धन योजना के लाभ व विशेषताए
- गौरा देवी कन्या धन योजना का आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करके सशक्तिकरण प्रदान करना है।
- इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र दोनों के लाभार्थियों को प्रदान किया जाता है।
- गौरादेवी कन्याधन योजना के अन्तर्गत ग्रामीण/ शहरी क्षेत्र में बी.पी.एल. क्रमॉक अंकित अथवा ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 15976/- के आय प्रमाण पत्र तथा शहरी क्षेत्र में रूपये 21206/- की वार्षिक आय प्रमाण पत्र जो राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारी जिसका स्तर तहसीलदार से कम न हो।
- यदि बी०पी०एल० श्रेणी के हों तो आय प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नही होगी
- इस योजना का लाभ उत्तराखंड की अनुसूचित जाति,अनुसचित जन जाति और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL (SC ,ST ,EWS ) वर्ग की लड़कियों को प्रदान किया जायेगा।
- इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति,अनुसचित जन जाति और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL (SC ,ST ,EWS ) वर्ग की लड़कियों को सरकार द्वारा 50000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- छात्रा राज्य में स्थित केंद्र सरकार /राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय से इंटर या 12वीं कक्षा की होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत लड़कियों को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता सीधे कन्या के बैंक अकाउंट में पंहुचा दी जाएगी।
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के अंतर्गत आवेदन की पात्रता
- आवेदन करने वाली छात्रा उत्तराखण्ड की मूल निवासी होनी चाहिए।
- आवेदिका अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL वर्ग की होनी चाहिए |
- बालिका 12 कक्षा की छात्रा होनी चाहिए |
- इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की आवेदिका के परिवार की वार्षिक आय 15976 रूपये होनी चाहिए तथा शहरी क्षेत्र की आवेदिका के परिवार की वार्षिक आय 21206 रूपये होनी चाहिए |
- इस योजना के अंतर्गत छात्रा अविवाहित हो (Student unmarried ) और जिस साल आवेदन किया जा रहा है उस साल 01 जुलाई को उसकी उम्र 25 साल से कम होनी चाहिए।
- पूर्ण कालिक/ अंश कालिक रूप से सेवायोजित छात्रा इस सुविधा हेतु पात्र नही होगी ।
- एक परिवार (एक दम्पति) की अधिकतम दो पुत्रियों को ही योजना का लाभ मिल सकता है।
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के अंतर्गत आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- छात्रा की तीन फोटो
- छात्रा का पहचान पत्र
- परिवार रजिस्टर की नकल
- इन्टरमीडिएट उत्तीर्ण अकंतालिका
- आयु सम्बन्धी प्रमाण-पत्र( हाईस्कूल उत्तीर्ण अंक तालिका के अनुसार)
- बीपीएल कार्ड क्रमांक /आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको अपने संबंधित विद्यालय जहॉ से बालिका द्वारा इन्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हों, संबंधित जिले के जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय,संबंधित विकास खण्ड अधिकारी कार्यालय में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारी से निशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा। आवेदन पत्र आनलाईन भी डाउनलोड किया जा सकता है जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है।
- आवेदन फार्म प्राप्त करने के उपरांत आवेदन फार्म मे मांगी समस्त जानकारी ध्यानपूर्वक भरे।
- आवेदन फार्म भरने के उपरांत आवश्यक दस्तावेज संलग्न करे ।
- इसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म संबंधित विकास खण्ड कार्यालय या सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पास जमा करना होगा।
- आवेदन पत्र एव संलग्न दस्तावेजों की जाँच के उपरांत आप के आवेदन की स्वीकृति हो जाने पर आपको योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।
आनलाईन आवेदन पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सर्व प्रथम अपने वेब ब्राउजर पर escholarship.uk.gov.in टाईप करे। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा ।

- होम पेज पर आपके सामने गौरी देवी कन्या धन स्कीम का लिंक दिखाई देगा.
- इस लिंक पर क्लिक करने से गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना पोर्टल खुल जाएगा जैसा की नीचे दिखाया गया है।

- इस पेज पर आपको “विद्यार्थी खंड” के नीचे दिए गए “आवेदन पत्र” लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अगले पेज पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा ।

- गौरा देवी कन्या धन योजना पंजीकरण फॉर्म पीडीएफ को डाउनलोड करें, इसका प्रिंट निकाल ले। इस प्रकार आप गौरा देवी कन्या धन योजना का आवेदन पत्र आनलाईन डाउनलोड कर सकते है ।
प्रिय दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा की गौरा देवी कन्या धन योजना क्या होता है अथवा इस में ऑनलाइन व आफलाईन आवेदन कैसे करवाया जाता है आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा। दोस्तों यदि आप उत्तराखण्ड गौरा देवी कन्याधन योजना से संबंधित कोई और जानकारी पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।
आगे पढे – लाडली लक्ष्मी योजना
I used to be able to find good advice from your articles.