भारत एक लोकतान्त्रिक देश है तथा भारत के संविधान के अनुसार भारत के समस्त नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे ऊपर है को मतदान यानि वोट देने का मूल अधिकार है। भारत के सभी नागरिक, चाहे वे किसी भी धर्म, जाति के हो सभी बिना किसी भेदभाव के वोट दे सकते हैं।वोट देने के लिए प्रत्येक भारतीय नागरिक के पास मतदाता पहचान पत्र(वोटर आईडी कार्ड ) होना आवश्यक है। वोटर आईडी कार्ड भारत सरकार के निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाने वाला एक आधिकारिक दस्तावेज है।
Table of Contents
वोटर आईडी का उद्देश्य
निर्वाचन आयोग द्वारा भारत देश के समस्त राज्यों के मतदाताओ को वोटर आईडी कार्ड निर्गत करने का मूल उद्देश्य समस्त नागरिकों के पहचान पत्र मे एकरूपता लाना है,यह कार्ड भारत के समस्त राज्यों मे समान है तथा मूल पहचान पत्र के रूप मे प्रयुक्त किया जाता है।
वोटर आईडी कार्ड के लाभ एव विषेषताए
- यह निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया एक आधिकारिक दस्तावेज है।
- यह कार्ड पूरे भारत मे मान्य है।
- इस कार्ड का उपयोग सिर्फ वोट डालने के लिए नही बल्कि और भी बहुत सारे कार्यो में किया जाता है।
- इस कार्ड का प्रयोग आप पहचान पत्र (Identity Proof) के रुप में भी कर सकते हैं।
- इस कार्ड के लिए आफ़लाईन व आनलाईन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है।
- इस कार्ड को किसी भी भाषा मे बनवाया जा सकता है।
वोटर आईडी कार्ड बनवाने की पात्रता
- भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदकों को अपना वोटर आईडी बनवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के आधार पर आप मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते है। ये दस्तावेज निम्न प्रकार है –
- आवेदक का एक पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- पते का प्रमाण पत्र
वोटर आईडी कार्ड बनवाने की प्रक्रिया
वोटर आईडी कार्ड आफलाईन व आनलाईन दोनों तरीके से बनवाया जा सकता है
आफ़लाईन आवेदन
- सर्वप्रथम आपको अपने क्षेत्र से संबंधित बूथ लेवल आफिसर (BLO) या मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए नियुक्त अधिकारी के पास जाकर मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
- अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जाति, इत्यादि जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज कराए।
- अब आवेदन फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को साथ संलग्न करें।
- आफ़लाईन आवेदन के लिए आपको अपने समस्त आवश्यक दस्तावेज के साथ नजदीकी बूथ लेवल आफिसर आफिसर (BLO) या मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए नियुक्त अधिकारी के पास जाकर जमा कर दे ।
- आवेदन पत्र व दस्तावेज के सत्यापन के उपरांत आपका नाम निर्वाचक नामावली मे अंकित कर दिया जाता है तथा आपको वोटर आईडी कार्ड जारी कर दिया जाता है
आनलाईन आवेदन
- सबसे पहले आपको भारत निर्वाचन आयोग (Election commission of India ) की Official website https://voterportal.eci.gov.in पर जाना होगा।
- जैसे ही यह वेबसाइट आपके सामने खुलेगा तो आपको इस वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा।
- इसके बाद आपको create account का आप्शन दिखेगा, जिसे आपको अपना Email या Mobile Number डालकर create करना होगा।
- इसके बाद आपके नंबर पर OTP आएगा, फिर OTP डालने के बाद आपके सामने Create Password का आप्शन आएगा, जहा आपको अपना Password Create करना होगा।
- इसके बाद पुन: आपको होम पेज पर जाकर मोबाईल नम्बर व पासवर्ड डालकर लॉगिन कराना होगा। इसके बाद आपके सामने आपका लॉगिन पेज खुल जाएगा।
- अब आपको इस पेज पर New Voter Registration पर क्लिक करना होगा तथा इस फोर्म में पुछे गए सभी प्रश्नों को आपको ध्यानपुर्वक सही-सही भरना होगा।
- सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपसे आपके डाक्युमेंट्स अपलोड करने के लिए कहा जायेगा।
- वहा दिए गये निर्देश के अनुसार आपको सभी डाक्युमेंट्स को अपलोड करना होगा।
- उसके बाद सबसे नीचे Save and Continue आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके फोर्म का सारा काम समाप्त हो गया है अब आपको Submit Button पर क्लिक करना होगा।
- अब आपका वोटर आईडी फोर्म भरा जा चुका है।
- यहा आपको Reference No. और ID No. दे दिया जायेगा । जिसे आपको संभाल कर रखना होगा।
- इसी Reference No. की मदद से आप अपने Voter ID Card Status Track कर सकते हैं या देख सकते हैं।
मतदाता सूची में अपना नाम खोजने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको भारत निर्वाचन आयोग (Election commission of India ) की Official website https://voterportal.eci.gov.in पर जाना होगा।
- जैसे ही यह वेबसाइट आपके सामने खुलेगा तो आपको इस वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर जाकर मोबाईल नम्बर व पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। इसके बाद आपके सामने आपका लॉगिन पेज खुल जाएगा।
इस पेज पर आपको सबसे ऊपर “Electoral Search” का आप्शन दिखेगा इस पर आपको क्लिक करना होगा।
- होम पेज पर आपको Search Your Name in Electoral Roll using Voter ID Number का आप्सन दिखाई देगा इसमे आपको अपना वोटर आईडी नंबर लिखकर Continue बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपका नाम लिस्ट मे प्रदर्शित हो जाएगा।
- यदि आपको अपना वोटर आईडी नंबर नहीं पता है तो आपको Advance Searchआप्शन पर क्लिक कराना होगा।
- अब आपके सामने एक फोर्म खुलकर आयेगा, जिसमें आपसे सम्बंधित कुछ जानकारी भरनी होगा।
- पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को Details में भरिए।
- अब आप सर्च बटन को क्लिक कर अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं ।
मे.मदनलाल. उतर.प्रदेश.मुरादाबाद. से.मे.अपनी.वोटर.आईडी.का.पता.बादली.की.एविलिकेशन.दी.27.09.2021.को.अनल.ईन.दिसबार.फोन.निरवच.आयोग.का.हम.आपकी.कारोबाई.कर.रहें.जालदी.ही.आप.पहचान पत्र.आपके.पास.पहुच.जागा.आज.4.5.मि.हिने.हो.ने.को.नही.मिला.पहचान पत्र.वोटर.नब्बरbbc2266666..आधर.नब्बर.721331107874.फोन.न7055387233है