आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे १ अप्रैल, २०१८ को पूरे भारत मे लागू किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा।१० करोड़ बीपीएल धारक परिवार (लगभग ५० करोड़ लोग) इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठा सकेगें। इसके अलावा बाकी बची आबादी को भी इस योजना के अन्तर्गत लाने की योजना है।इस योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल 2018 को भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के दिन झारखंड के राँची जिले से आरम्भ किया।
आयुष्मान भारत योजना के लाभ
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा|
- अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर पता करें आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं|
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है|
- अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है तो आप चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं|
- भर्ती पूर्व खर्चे
- छुट्टी के बाद 15 दिनों तक इलाज खर्च
- योजना से संबद्ध देशभर के किसी भी चिह्नित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त ईलाज की सुविधा
- भर्ती होने से 7 दिन पहले तक की जांचें, भर्ती के दौरान उपचार व भोजन और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बात तक का चेकअप व दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध
योजना का विवरण
योजना का पूरा नाम | आयुष्मान भारत योजना |
घोषणा | वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा बजट सत्र 1 अप्रैल 2018 को |
मन्त्रालय | स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय |
योजना की शुरुआत कब की गई | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 14 अप्रैल 2018 in Ranchi |
बजट की राशि | 2000 करोड़ |
योजना का उद्देश्य | 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.pmjay.gov.in/ |
टोल फ्री नंबर | 14555/1800111565 |
आयुष्मान भारत के लिए पात्रता
PM-JAY में देश भर में 10 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों को शामिल किया गया है, जिन्हें नवीनतम सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) के आंकड़ों के अनुसार वंचित ग्रामीण परिवारों और शहरी श्रमिक परिवारों की व्यावसायिक श्रेणियों के रूप में पहचाना गया है। पात्र परिवारों की सूची संबंधित राज्य सरकार के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र के एएनएम/बीएमओ/बीडीओ के साथ साझा की गई है। केवल वे परिवार जिनका नाम सूची में है, वे PM-JAY के लाभों के हकदार हैं। इसके अतिरिक्त, 28 फरवरी 2018 तक सक्रिय आरएसबीवाई कार्ड रखने वाले किसी भी परिवार को कवर किया गया है। परिवार के आकार और सदस्यों की उम्र पर कोई कैपिंग नहीं है, जो यह सुनिश्चित करेगा कि परिवार के सभी सदस्य विशेष रूप से बालिका और वरिष्ठ नागरिकों को कवरेज मिले।
अपनी पात्रता कैसे चेक करे ?
- आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद ‘Am I Eligible?’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर अपना फोन नंबर, कैप्चा कोड डालें और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
- डिटेल्स सब्मिट करें, जिनमें राज्य, आपका नाम, राशन कार्ड नंबर शामिल होगा.
- अगर आपका परिवार आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर है, तो स्क्रीन पर आपका नाम फ्लैश होगा.
- आप 14555 और 1800111565 हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी चेक कर सकते हैं.
आयुष्मान कार्ड बनवाने के चरण
- पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) ले जाएं।
- कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
- चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं।
- योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं।
आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अपना नाम कैसे खोजे?
- सर्वप्रथम हम अपने ब्राउजर मे वेव पेज https://pmjay.gov.in टाईप करेंगे जिससे आयुष्मान भारत योजना का पोर्टल खुल जाएगा
- इसके बाद हम वेव पेज के दाहिने ओर “Am I Eligible” आप्शन पर क्लिक करेंगे, जिससे लॉगिन का पेज खुल जाएगा
- इसके बाद लॉगिन के पेज मे हम अपने मोबाईल न. और Captcha डाल कर Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करेंगे,उसके बाद हमारे मोबाईल न. पर OTP आएगा, इसके बाद OTP डाल कर लॉगिन पर क्लिक करेंगे जिससे सर्च का पेज खुल जाएगा।
- इसके बाद हम अपने राज्य के नाम को चयन करेंगे, उसके बाद हम नाम, मोबाईल नंबर, राशनकार्ड नंबर, HHD नंबर, UP MMJAA ID मे से किसी एक का चयन कर उसके आधार पर उससे संबंधित सूचना को भरेंगे। समस्त सूचनाए भरने के उपरांत हम सर्च के आप्शन पर क्लिक करेंगे। उसके बाद यदि सूची मे हमारा नाम है तों उसका विवरण प्रदर्शित होने लगेगा और यदि सूची मे नाम नहीं है तों No Data Found लिख कर आ जाएगा।
इस प्रकार उपरोक्त प्रक्रिया के अनुसार हम यह ज्ञात कर सकते है कि हमारा नाम सूची मे है या नहीं और यदि सूची मे नाम नहीं है तों नाम जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे।