राजस्थान जन आधार योजना 2022| राजस्थान जन आधार कार्ड

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य के समस्त नागरिकों को एक नंबर, एक कार्ड,एक पहचान प्रदान करने के लिए राजस्थान जन आधार योजना की शुरुआत की गई है।इस योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक परिवार को एक 10 अंकिय परिवार पहचान संख्या एवं सदस्यों को 11 अंकीय व्यक्तिगत पहचान संख्या सहित बहुउद्देशीय जन आधार कार्ड नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा। भविष्य में विभिन्न प्रकार की जन कल्याण की योजनाओं के लाभ/सेवाओं को इस कार्ड के आधार पर हस्तांतरित किया जायेगा।

राजस्थान जन आधार योजना के उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासियों एवं परिवारों की जन-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार किया जाना है एवं जन आधार कार्ड के माध्यम से परिवार एवं उसके सदस्यों की पहचान तथा पता दस्तावेज के रूप में मान्यता प्रदान करना है।राज्य के सभी निवासी एवं परिवार जन आधार कार्ड का पंजीयन करवाने व जन आधार कार्ड प्राप्त करने हेतु पात्र है।

राजस्थान जन आधार योजना के मुख्य तथ्य

योजना का नाम राजस्थान जन आधार योजना
योजना का प्रारंभ राजस्थान सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्य राज्य के समस्त नागरिकों को एक नंबर, एक कार्ड,एक पहचान प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के समस्त नागरीक
आधिकारिक वेबसाईट https://janaadhaar.rajasthan.gov.in/

राजस्थान जन आधार योजना की विशेषताए

  • जन आधार योजना सम्पूर्ण राजस्थान राज्य मे लागू है।
  • जन आधार योजना को राजस्थान सरकार द्वारा 18 दिसंबर 2019 को लांच करने की घोषणा की गई।
  • जन आधार योजना के तहत प्रत्येक परिवार को परिवार पहचान जन आधार कार्ड दिया जाएगा।
  • जन आधार योजना की मदद से पहले से अधिक व सभी नई-ऩई योजनाओ को जोडा जायेगा ताकि आवेदक योजना में, आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
  • इस कार्ड भामाशाह कार्ड के स्थान पर प्रारंभ किया गया है।
  • जन आधार योजना के अंतर्गत सभी परिवारों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड इत्यादि के जगह पर “एक राज्य, एक कार्ड” के अनुसार एकबारीय फ्री में मुख्यमंत्री जन आधार कार्ड प्रदान किया जायेगा। यह कार्ड सभी कार्डो की जगह काम करेगा।
  • जन-आधार कार्ड मे क्यू-आर चिप का प्रयोग किया जायेगा।
  • जन-आधार कार्ड मे परिवार के प्रत्येक सदस्य को अलग-अलग नंबर वितरित किया जायेगा।
  • जन-आधार कार्ड को आवेदको को आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा ताकि सभी का बायोडाटा तैयार किया जा सकें।
  •  जन आधार कार्ड का उपयोग राशन कार्ड के रूप में किया जाएगा ।
जन आधार योजना

राजस्थान जन आधार योजना अंतर्गत पात्रता

जन आधार योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के समस्त नागरीक अपने मुखिया के माध्यम से अपना जन आधार कार्ड बनवा सकते है । इस योजना मे परिवार द्वारा निर्धारित 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला को परिवार की मुखिया बनाया जायेगा। यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला नही हैं तो 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरूष मुखिया हो सकता है l 

राजस्थान जन आधार योजना के अंतर्गत आवश्यक दस्तावेज

  1. परिवार के मुखिया पहचान पत्र की नकल,
  2. आधार कार्ड व राशन कार्ड,
  3. आयु प्रमाण पत्र व स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  4. सक्रिय मोबाइल नंबर

राजस्थान जन आधार योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया

राजस्थान जन आधार योजना के अंतर्गत जन आधार कार्ड के पंजीकरण हेतु आवेदक को जन आधार पोर्टल के माध्यम से स्वयं या नजदीकी ई मित्र के माध्यम से निशुल्क पंजीकरण कराया जा सकता है। पंजीकरण के उपरांत संबंधित अधिकारी द्वारा जाँचोपरांत 10 अंकीय जन आधार परिवार पहचान संख्या प्रदान की जाएगी तथा आवेदक के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर SMS के माध्यम से सूचना प्रेषित कर दी जाएगी।

राजस्थान जन आधार कार्ड के अंतर्गत समन्वित योजनाए

जन आधार योजना के अंतर्गत जाना आधार कार्ड के माध्यम से विभिन्न विभाग की निमन्वत योजनाओ का लाभ लिया जा सकता है :-

क्र.सं.विभाग योजना
1सहकारिता विभागकिसान क्रेडिट कार्ड
2रोजगार बेरोजगार भत्ता 
3आबकारी विभाग राजस्थान राज्य गंगानगर चीनी मिल
4खाद्य और नागरिक आपूर्तिई-पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली पोर्टल)
5उच्च शिक्षादेवनारायण बालिका विद्यार्थी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना (स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर)
6उच्च शिक्षादेवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना
7उच्च शिक्षामुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना
8उच्च शिक्षामुख्यमंत्री संबल विधवा/परित्यागता बी.एड. योजना 
9उद्योग विभागरोज़गार सृजन योजना
10श्रम विभागहिताधिकरी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना 2014
11श्रम विभागनिर्माण श्रमिक औजार/टूलकिट सहायता योजना 
12श्रम विभागनिर्माण श्रमिक जीवन भविष्य सुरक्षा योजना 
13श्रम विभागनिर्माण श्रमिक शिक्षा कौशल विकास योजना 
14श्रम विभागनिर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना 
15श्रम विभागप्रसूति सहायता योजना
16श्रम विभागशुभ शक्ति योजना
17श्रम विभागसिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
18अल्पसंख्यकअनुप्रति योजना (राज्य सरकार में प्रवेश। अंग्रेजी में 60% के साथ मेडिकल कॉलेज और 10 + 2)
19अल्पसंख्यकअनुप्रति योजना (शीर्ष शिक्षा संस्थान में प्रवेश -IIT’S, IIM’S, AIIMS, NITS, CLAT, IIS बंगलौर, IIS & AR, (कोलकाता व बंगलौर) जीओआई / एमसीआई सर्टिफाइड तथा मेडिकल कॉलेज)
20अल्पसंख्यकअनुप्रति योजना (यूपीएससी / आरपीएससी में प्रतियोगी परीक्षा पास करना)
21चिकित्सा एवं स्वास्थ्यआयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना
22चिकित्सा एवं स्वास्थ्यJSY (जननी सुरक्षा योजना)
23चिकित्सा एवं स्वास्थ्यमुख्‍यमंत्री राजश्री योजना (RSY)
24चिकित्सा एवं स्वास्थ्यआशा सहयोगिनी प्रोत्साहन
25खान विभागसिलिकोसिस रोगी का अनुदान संवितरण
26लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED)राजनीर
27राजफेड (राजस्थान राज्य सहकारी विपणन संघ लि.)विकेंद्रीकृत खरीद योजना
28ग्रामीण विकासस्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)
29माध्यमिक शिक्षापूर्व-मेट्रिक छात्रवृत्ति के बच्चों के लिए देय छात्रवृत्ति जो स्वास्थ्य से संबंधित व्यवसायों की सफाई से संबंधित है
30माध्यमिक शिक्षाकारगिल युद्ध में शहीद या स्थायी विकलांग सैनिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति (01-04-99 के बाद)
31माध्यमिक शिक्षापूर्व कारगिल युद्ध में शहीद या स्थायी विकलांग सैनिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति (01-04-99 से पहले) 
32माध्यमिक शिक्षाभूतपूर्व सैनिकों की प्रतिभाशाली बेटियों के लिए छात्रवृत्ति
33माध्यमिक शिक्षाअनुसूचित जनजाति (ST) के छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति (9 से 10)
34माध्यमिक शिक्षाअनुसूचित जनजाति (ST) के छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति (6 से 8)
35माध्यमिक शिक्षाअनुसूचित जाति (SC) के छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति (6 से 8)
36माध्यमिक शिक्षाअनुसूचित जाति  (SC) के छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति (9 से 10)
37माध्यमिक शिक्षाअन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति (6 से 10)
38माध्यमिक शिक्षाविशेष पिछड़ा वर्ग (SBC) के छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति (6 से 10)
39सामाजिक न्याय और अधिकारिताअनुसूचित जनजाति जाति के लिए मेट्रिक छात्रवृत्ति
40सामाजिक न्याय और अधिकारितापालनहार
41सामाजिक न्याय और अधिकारितासहयोग एवं उपहार योजना
42सामाजिक न्याय और अधिकारिताविशेष योग्यजनों का पंजीकरण 
43सामाजिक न्याय और अधिकारिताविशेष पिछड़ा वर्ग के लिए मेट्रिक छात्रवृत्ति
44सामाजिक न्याय और अधिकारिताअन्य पिछड़ा वर्ग के लिए मेट्रिक छात्रवृत्ति
45सामाजिक न्याय और अधिकारिताअनुसूचित जाति के लिए मेट्रिक छात्रवृत्ति
46सामाजिक न्याय और अधिकारितासामाजिक सुरक्षा पेंशन
47सामाजिक न्याय और अधिकारिताअनुप्रति योजना – ST/SC/SBC एवं सामान्य BPL परिवारों के लिए
48सामाजिक न्याय और अधिकारिताईबीसी- डॉ. अम्बेडकर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए (केंद्र प्रायोजित योजना)
49सामाजिक न्याय और अधिकारिताअंतर्जातीय विवाह प्रेरणा योजना
50सामाजिक न्याय और अधिकारितामुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
51जनजातीय क्षेत्रीय विकास सहरिया नर्सिंग छात्रों के लिए प्रोत्साहन
52जनजातीय क्षेत्रीय विकासविद्यालय जाने वाले सहरिया  छात्रों के लिए प्रोत्साहन (कक्षा 6 से 12) यूनिफार्म और stationary के लिए/ 90 प्रतिशत उपस्थिथि/ प्रतिभाशाली विद्यार्थी / उच्च शिक्षा में अध्यनरत (11 या 12)
53जनजातीय क्षेत्रीय विकाससराहनीय छात्राओ को मुफ्त स्कूटी वितरण योजना 
54जनजातीय क्षेत्रीय विकासनिशुलक दाल, तेल, देसी घी (सहरिया परिवार / बारां में कतोधी जनजाति परिवार)
55जनजातीय क्षेत्रीय विकासमहविद्यालय स्तर के जनजाति छात्र/छात्राओ के लिए किराया योजना 
56जनजातीय क्षेत्रीय विकासप्रथम श्रेणी उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्रों को छात्रवृत्ति 
57जनजातीय क्षेत्रीय विकासB.ED के लिए सहरिया छात्रों के लिए प्रोत्साहन
58जनजातीय क्षेत्रीय विकासमहविद्यालय स्तर की शिक्षा हेतु जनजाति छात्राओ को आर्थिक सहायता 
59जनजातीय क्षेत्रीय विकासकक्षा 11 या 12 में अध्यनरत जनजाति छात्राओ को आर्थिक सहायता 
60जनजातीय क्षेत्रीय विकासअनुसूचित क्षेत्र के जनजातीय विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता जनजाति/सहरिया प्रोजेक्ट क्षेत्र अनुसंधान छात्रवृत्ति के लिए 
61जनजातीय क्षेत्रीय विकासपीएमटी / पीईटी / आईआईटी कोचिंग हेतु अनुसूचित क्षेत्र के जनजातीय विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता
62जनजातीय क्षेत्रीय विकासराष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के लिए पुरस्कार
63जनजातीय क्षेत्रीय विकासBSTC के लिए सहरिया छात्रों के लिए प्रोत्साहन
64जनजातीय क्षेत्रीय विकाससहरिया कॉलेज में सामान्य शिक्षा छात्रों के लिए प्रोत्साहन

राजस्थान जन आधार कार्ड के माध्यम से समन्वित सेवाए

राजस्थान जन आधार कार्ड के माध्यम से निम्न सेवाओ का लाभ लिया जा सकता है :-

क्र.सं.विभाग सेवाएँ
1कृषि विभागराज किसान
2देवस्थान विभागवरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा
3आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालयजन्म और मृत्यु पंजीकरण
4आपदा प्रबंधन, राहत और नागरिक सुरक्षा विभागआपदा प्रबंधन सूचना प्रणाली
5सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभागजन सूचना
6सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभागई-मित्र
7सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभागई-मित्र प्लस 
8सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभागईवॉल्ट
9सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभागसिंगल साइन ऑन
10आबकारी विभागराजस्थान राज्य गंगानगर चीनी मिल
11लोक एवं स्वास्थ्य विभागराजनीर
12राजस्व विभागसहमति भूमि विभाजन के लिए आवेदन
13राजस्व विभागसीमाज्ञान के लिए आवेदन
14राजस्व विभागगैर खातेदारी से खातेदारी
15राजस्व विभागकेंद्र के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए आय और संपत्ति प्रमाण पत्र का आवेदन
16राजस्व विभागराज्य के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए आय और संपत्ति प्रमाण पत्र का आवेदन
17राजस्व विभागजाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र -एससी-एसटी-माइग्रेट (केंद्रीय)
18राजस्व विभागजाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र -ओबीसी- (केंद्रीय)
19राजस्व विभागजाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र -एससी-एसटी (राजस्थान के निवासी)
20राजस्व विभागजाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र – राज्य के लिए ओबीसी
21राजस्व विभागबोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र
22राजस्व विभागबोनाफाइड सर्टिफिकेट-टीएसपी के लिए आवेदन पत्र
23राजस्व विभागजाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र – सामान्य
24राजस्व विभागजाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र- अल्पसंख्यक
25आरपीएससी/आरएसएससीबीएंड टू एंड परीक्षा समाधान
26राजफेडविकेन्द्रीकृत खरीद योजना
27माध्यमिक शिक्षाशाला दर्पण पर छात्र पंजीकरण
28सामाजिक न्याय और अधिकारिताविशेष रूप से सक्षम पंजीकरण
29महिला बाल विकासराज पोषण

प्रिय दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि राजस्थान जन आधार योजना क्या होता है।आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा। दोस्तों यदि आप राजस्थान जन आधार योजना से संबंधित कोई और जानकारी पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।

अन्य पढे – मुख्यमंत्री राजश्री योजना

Leave a Comment