मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना राजस्थान सरकार द्वारा जनवरी 2005 मे शुरू की गई। यह योजना राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग/अन्य पिछडा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों के प्रतिभावान अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं मे चयन की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई। राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन किया जाता है।
अनुप्रति योजना के उद्देश्य
मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग/अन्य पिछडा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों के प्रतिभावान अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे भारतीय सिविल सेवा, साजस्थान सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी. एवं राजकीय इन्जीनियरिंग एवं मेडिकल आदि में चयन की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर प्रोत्साहित करना।
मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के मुख्य बिन्दु
योजना का नाम | अनुप्रति योजना |
प्रदेश | राजस्थान |
पहली बार लांच हुई | 2005 |
संशोधन के बाद शुरु हुइ | 2012 |
घोषणा की गई | मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया |
लाभार्थी | अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग/अन्य पिछडा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों के प्रतिभावान अभ्यर्थी |
प्रोत्साहन राशि | 50 हजार से 1 लाख |
योजना केटेगरी | 3 |
ऑफिशियल वेबसाइट | sje.rajasthan.gov.in |
लास्ट डेट (last date) | रिजल्ट के तीन महीने के अंदर |
टोल फ्री नंबर | 1800 180 6127 |
मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के लाभ व विशेषताए
- इस योजना के द्वारा निम्न आय वर्ग से जुड़े सभी विद्यार्थियों को योजना के अंतर्गत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि से भविष्य मे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मे सहायता मिलेगी|
- इस योजना का लाभ राजस्थान के अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति गरीब वर्ग के विधार्थियो को प्रदान किया जायेगा।
- इस योजना के द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति एव गरीब वर्ग के विधार्थियो को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा(आईआईटी, आईआईएम, एआईएमएस, एनआईटी, एनएलयू ) के लिए विधार्थियो को 50000 रूपये की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएगी।
- राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित RPMT/RPET में सफल होने तथा राजकीय मेडिकल/इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के उपरान्त अभ्यर्थी को 1000 रूपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।
- इस योजना के तहत कक्षा 11वीं और 12वीं में एकेडमिक कोर्सेज हेतु और कॉलेज के अंतिम 2 वर्षों में रोजगार हेतु प्रोफेशनल कोचिंग संस्थानों के द्वारा तैयारी करवाई जाएगी, जिससे उन सभी को सहायता मिलेगी।
- यह योजना राजस्थान के गरीब परिवारों और समुदायों केविद्यार्थियों लिए यह एक सुनहरा मौका है जिसके माध्यम से उन्हे मुफ़्त में अच्छे कोर्स के लिए कोचिंग ले सकते हैं।
- मेडिकल इंजीनियरिंग और अन्य कोर्स में प्रवेश लेते समय लाभार्थियों को 10 हजार रूपए की वित्तीय सहायता लेने का अवसर प्राप्त होगा|
मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के अंतर्गत पात्रता
- अनुप्रति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
- अभ्यर्थी अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,विशेष समूह (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग में बीपीएल एवं सामान्य वर्ग के बीपीएल का सदस्य हो, अन्तिम परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो आर्थिक पिछड़ा वर्ग (सामान्य वर्ग) के सदस्य है वो भी योजना हेतु पात्र है।
- अभ्यर्थी स्वंय या उसके माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय 2,50,000/- से अधिक ना हो।
- अभ्यर्थी द्वारा प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण उत्तीर्ण कर लिया गया हो।
- आरपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में पूर्व से राजकीय सेवा में कार्यरत नही हो।
- अभ्यर्थी द्वारा प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर सूचीबद्ध शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश ले लिया हो।
- आर्थिक पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी द्वारा योजनांतर्गत प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए गत परीक्षा/अन्तिम परीक्षा में 85 प्रतिशत होने का प्रमाण पत्र अथवा अंक तालिका।
अनुप्रति योजना मे आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
- आय का घोषणा पत्र
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी बी.पी.एल. प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
- प्रतियोगी परीक्षा के विभिन्न चरणों में उत्तीर्ण होने के प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
- प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं शिक्षण संस्था में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
- शपथ पत्र
अनुप्रति योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि:-
इस योजनान्तर्गत विभिन्न स्तर पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का विवरण निम्नानुसार है :-
विवरण | अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा हेतु देय प्रोत्साहन राशि का विवरण | राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा हेतु देय प्रोत्साहन राशि का विवरण |
प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 65,000 रूपये | 25,000 रूपये |
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 30,000 रूपये | 20,000 रूपये |
साक्षात्कार में उत्तीर्ण (अंतिम रूप से चयन) होने पर | 5,000 रूपये | 5,000 रूपये |
योग – | 1,00,000 रूपये | 50,000 रूपये |
प्रोफेशनल/तकनीकी पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों (योजना में सूचीबद्ध संस्थाओं) जैसे IIT, IIM, AIIMS, NIT, NLU आदि प्रवेश परीक्षा में सफल होने तथा संस्थान में प्रवेश लेने के उपरान्त अभ्यर्थी को देय प्रोजेक्ट राशि रुपये 40,000 से 50,000 होगी।
राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित RPMT/RPET में सफल होने तथा राजकीय मेडिकल/इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के उपरान्त अभ्यर्थी को देय प्रोत्साहन राशि 10,000 रुपये।
अनुप्रति योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया
इस योजना के अंतर्गत निम्न प्रक्रिया के आधार पर आवेदन किया जा सकता है :
- सर्व प्रथम अपने वेब ब्राउजर पर https://sje.rajasthan.gov.in टाईप करे।
- इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर नीचे की तरफ बायी ओर “Apply Online / E -Services” के अंतर्गत “SJMS Portal” के विकल्प को चुने।
- इसके बाद आपको “Sign Up – Registration” के विकल्प पर जाए और पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दें।
- सफलता पूर्वक पंजीकरण के बाद “Sign-in-Login” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- लॉगिन करने के बाद अनुप्रति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी अच्छे से भरे, दी गयी जानकारी की जाँच करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक कर जमा कर दें।
- इस प्रकार आप राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
प्रिय दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि अनुप्रति योजना क्या होता है। आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा। दोस्तों यदि आप अनुप्रति योजना से संबंधित कोई और जानकारी पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।
अन्य पढे- सबला योजना