झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना

झारखण्ड सरकार द्वारा किसानों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के अंतर्गत मानक फसल ऋण बकाया खातों मे रु. 50000 तक की बकाया राशि माफ की जाती है। इस योजना के माध्यम से किसानों की ऋण पात्रता मे सुधार होगा तथा कृषि के प्रति उनकी रुचि भी बढ़ेगी जिससे कृषि आधारित अर्थव्यवस्था मे भी सुधार होगा।

झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य झारखण्ड राज्य के छोटे और सीमांत किसान जो कर्ज चुकाने में सक्षम नहीं हैं ऐसे किसानों को ऋण के बोझ से राहत देना है जिससे उनके ऋण पात्रता के मानक मे सुधार हो सके तथा उन्हे नया लोन आसानी से मिल सके। इससे कृषकों का खेती के प्रति लगाव बढ़ेगा तथा साथ ही उनका पलायन भी रुकेगा।इस योजना के द्वारा राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के मुख्य बिन्दु

योजना का नामझारखंड कृषि ऋण माफी योजना
राज्य झारखण्ड सरकार
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
लाभार्थीराज्य के छोटे और सीमांत किसान
लाभ50000 रूपये तक का राज्य सरकार द्वारा कर्ज माफ़
बजट2020 -21 वित्तीय वर्ष में करीब 2 हजार करोड़ रुपए
उद्देश्यअल्पावधि फ़सली ऋण की माफी
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेवसाईट https://jkrmy.jharkhand.gov.in
मंत्रालय कृषि मंत्रालय, झारखण्ड सरकार

झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना की विशेषताए

  • यह योजना झारखण्ड सरकार द्वारा झारखण्ड राज्य के किसानों के लिए चलाई गई है।
  • किसान कर्ज माफी योजना का लाभ राज्य के सभी छोटे और सीमांत किसान को होगा।
  • झारखंड किसान कर्ज माफी योजना के तहत राज्य के सभी छोटे और सीमांत किसानों का 50,000 रुपये तक का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।
  • जो किसान पिछले वित्त वर्ष में इनकम टैक्स जमा किए थे, उन्हें किसान कर्ज माफी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • किसान कर्ज माफी योजना के तहत कर्ज माफ हो जाने से किसानों की आत्महत्या को रोकने में मदद मिलेगी।
  • इस योजना के माध्यम से किसानों को अपना मुख्य व्यवसाय छोड़कर किसी और व्यवसाय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • यदि किसी किसान का 50,000 रुपये से अधिक लोन है और वह बकाया लोन चुकाकर पुनः लोन लेना चाहता है, तो बैंक उसे ऋण देने में सक्षम रहेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत आनलाईन आवेदन किया जाता है।
  • बैंकों को धनराशि का हस्तांतरण DBT के माध्यम से किया जाता है।

किसान कर्ज माफी योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान का झारखंड का मूल निवासी होना आवश्यक है ।
  • किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • झारखंड राज्य के जो छोटे और सीमांत किसान हैं, उन्हें ही किसान कर्ज माफी योजना के तहत एक पात्र लाभार्थी माना जाएगा।
  • जिन किसानों ने कर्ज ले रखा है, केवल वही किसान कर्ज माफी योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • किसान के पास वैध आधार नंबर होना चाहिए।
  • एक परिवार से एक ही फसल ऋण धारक सदस्य पात्र होंगे।
  • किसान के पास एक मान्य राशनकार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक अल्प अवधि फसल ऋण धारक होना चाहिए।
  • फसल ऋण झारखण्ड मे स्थित अहर्ताधारी बैंक प्राप्त बैंक(वाणिज्यिक बैंक, अनुसूचित सहकारी बैंक तथा ग्रामीण बैंक) से निर्गत होना चाहिए।
  • दिवंगत ऋणधारक का परिवार भी इस योजनान्तर्गत पात्र है।

किसान ऋण माफी योजना के अंतर्गत अपात्रता की श्रेणी

  • राज्यसभा /लोकसभा /विधानसभा के पूर्व एवं वर्तमान सदस्य/ राज्य सरकार के पूर्व या वर्तमान मंत्री/ नगर निकायों के वर्तमान अध्यक्ष/ जिला परिषद के वर्तमान अध्यक्ष
  • केंद्र या राज्य सरकार एवं क्षेत्रीय इकाई /राज्य सरकार के मंत्रालय एवं संबंध कार्यालय सरकार के अधीन स्वायत्त संस्थाओं के सभी कार्यरत या सेवानिवृत्त पदाधिकारी एवं कर्मी तथा स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी (मल्टी टास्किंग स्टाफ /ग्रुप 4th/ग्रुप डी के कर्मी को छोड़कर)
  • गत निर्धारण वर्ष मे आयकर देने वाले सभी व्यक्ति
  • सभी सेवानिवृत पेंशनधारी जिनका पेंशन 10000रु. या 10000 रु. से अधिक है।
  • प्रोफेशनल – सभी निबंधित डॉक्टर /इंजीनियर /वकील /चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं आर्किटेक्ट जो  प्रैक्टिस कर रहे हैं

किसान कर्ज माफी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

किसान ऋण माफी योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने बेव ब्राउजर मे https://jkrmy.jharkhand.gov.in/ टाईप करना होगा उसके बाद झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की आधिकारिक वेबसाईट का होम पेज खुल जाएगा।
ऋण माफी योजना
  • इस होम पेज पर आपको Beneficiary Registration के विकल्प पर क्लिक करना है |
ऋण माफी योजना
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर लिखना होगा।
  • आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी तथा आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

प्रिय दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि झारखंड कृषि ऋण माफी योजना क्या होता है ,आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा। दोस्तों यदि आप झारखंड कृषि ऋण माफी योजना से संबंधित कोई और जानकारी पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।

अन्य पढे- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

Leave a Comment