(आवेदन प्रक्रिया)नोनी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़ 2022

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य मे कन्या भ्रूण हत्या को रोकने तथा बालिका के जन्म को प्रोत्साहित करने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिनांक 1 अप्रैल 2014 को नोनी सुरक्षा योजना की शुरुआत की गई है।इस योजना के तहत 18 साल की 12वीं कक्षा पास कर चुकी बालिकाओ को 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। राज्य सरकार की यह योजना बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच बढ़ाने के लिए लागू की गई है।

नोनी सुरक्षा योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य की बालिकाओ की शिक्षा, स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करना व समाज मे बालिकाओ के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना है। इसके साथ ही उम्मीद है कि इससे लड़की के लिए अच्छे भविष्य के लिए नींव रखने में मदद मिलेगी. नोनी सुरक्षा योजना के माध्यम से सरकार को बाल विवाह या बल पूर्वक विवाह की रोकथाम में भी मदद मिलने की उम्मीद है.

नोनी सुरक्षा योजना के मुख्य तथ्य

योजनानोनी सुरक्षा योजना
 राज्यछत्तीसगढ़
योजना प्रारंभ की तिथि1अप्रैल 2014
लाभार्थीराज्य की बालिका
उद्देश्यराज्य मे कन्या भ्रूण हत्या को रोकना
संबंधित विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
हेल्पलाइन नंबर07712234192
अधिकारी वेबसाइटhttps://nonisuraksha.cgstat
e.gov.in/Default.aspx
नोनी सुरक्षा योजना

नोनी सुरक्षा योजना की विशेषताए

  • यह योजना सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य मे लागू है।
  • इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह द्वारा की गई।
  • यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित की जा रही है।
  • छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना के तहत लड़कियों को 18 वर्ष की आयु के पूर्ण होने पर सरकार द्धारा 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना की शुरुआत से राज्य की सभी बालिकाओं का शैक्षणिक तथा स्वास्थ्य में सुधार होगा ।
  • इस योजना से समाज मे बालिका के जन्म के प्रति सोच बदलेगी जिससे कन्या भ्रूण हत्या व बाल विवाह पर रोक लगेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की केवल दो बालिकाओ को ही लाभान्वित किया जाएगा।

नोनी सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्रता

  • योजना के तहत लाभ लेने हेतु सिर्फ वही बालिकाए पात्र है जिनका जन्म 1 अप्रैल 2014 के बाद हुआ है।
  • बालिका के माता-पिता या अभिभावक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होने चाहिए।
  • बालिका के माता-पिता या अभिभावक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के होने चाहिए।
  • राज्य के ग्रामीण विकास विभाग की गरीबी रेखा की अपडेटेड सर्वेक्षण सूची में बेटी के माता-पिता या परिवार के मुखिया का नाम पंजीकृत होना चाहिए।
  • नोनी सुरक्षा योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो संतानों (बालिकाओ )को ही दिया जा सकता है अर्थात यदि दो बालक पश्चात तीसरी बालिका है तो लाभ की पात्रता नहीं होगी ।
  • पंजीकृत बालिका का 18 वर्ष तक विवाह न होने एवं कक्षा 12 वी तक शिक्षा पूर्ण होने पर ही योजना के अन्तर्गत लाभ देय होगा।

नोनी सुरक्षा योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • बालिका का जन्म प्रमाणपत्र
  • माता-पिता का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • गरीबी रेखा से संबंधित प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक की प्रति
  • मोबाईल नंबर

नोनी सुरक्षा योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत आनलाईन व आफ़लाईन दोनों प्रकार से आवेदन किया जा सकता है

आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने वेब ब्राउजर मे http://nonisuraksha.cgstate.gov.in/ टाईप करना होगा।
  • इसके बाद नोनी सुरक्षा योजना का होमपेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको ऊपर की तरफ रजिस्ट्रेशन का आप्शन दिखायी देगा।इस पर क्लिक करें।
  • यहां क्लिक करते ही पेज पर आपको नोनी सुरक्षा योजना से जुड़ा आवेदन पत्र दिखाई देगा।
  • इस पेज पर आपको मांगी गई सूचनाए ध्यानपूर्वक भरनी होंगी।
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र से संबंधित दस्तावेज अपलोड करना होगा।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

आफ़लाईन आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको नजदीकी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय से निशुल्क आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते है, आवेदन फार्म आनलाईन भी डाउनलोड किया जा सकता है।
  • आवेदन फार्म प्राप्त करने के उपरांत आवेदन फार्म मे मांगी समस्त जानकारी ध्यानपूर्वक भरे।
  • आवेदन फार्म भरने के उपरांत आवश्यक दस्तावेज संलग्न करे ।
  • इसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म नजदीकी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा।
  • आवेदन पत्र एव संलग्न दस्तावेजों की जाँच के उपरांत आप के आवेदन की स्वीकृति हो जाने पर आपको योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।

प्रिय दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि नोनी सुरक्षा योजना क्या है व इसमें ऑनलाइन व आफलाईन आवेदन कैसे करवाया जाता है आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा। दोस्तों यदि आप नोनी सुरक्षा योजना से संबंधित कोई और जानकारी पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।

अन्य पढे – लाड़ली लक्ष्मी योजना

Leave a Comment