सरल पेंशन योजना भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC) द्वारा चलाई गई एक पेंशन योजना है जिसमे आपको 40 साल की उम्र मे पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है। यह एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है, जिसमें पॉलिसी लेते समय ही एक बार प्रीमियम देना होता है. इसके बाद पूरी जिंदगी आपको पेंशन मिलती रहेगी. अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशि लौटा दी जाती है।
Table of Contents
सरल पेंशन योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के समस्त नागरिकों को जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है को 40 साल की उम्र के उपरांत आजीवन पेंशन प्रदान करते हुए आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। अब तक समस्त पेंशन प्लान आपको 60 साल या उससे अधिक में पेंशन प्रदान करते थे जिसमे पेंशन लेने के लिए 60 तक इंतजार कराना पड़ता था परंतु इस योजना के उपरांत आपको इतना लंबा इंतजार नहीं करना होगा।
सरल पेंशन योजना के मुख्य बिन्दु
योजना का नाम | सरल पेंशन योजना |
किस ने लांच की | IRDA |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
उद्देश्य | सभी नागरिकों तक सरल नियम व शर्तों के साथ पेंशन योजना को पहुंचाना। |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आरंभ होने की तिथि | 1 अप्रैल 2021 |
ऋण एवं सरेंडर सुविधा | उपलब्ध है |
प्रीमियम राशि | एन्यूइटी के हिसाब से |
सरल पेंशन योजना की विशेषताए
- इस योजना का प्रारंभ 01 अप्रैल 2021 को इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया(IRDA) द्वारा किया गया है।
- इस योजना मे बीमाधारक के लिए पॉलिसी लेते ही उसका पेंशन शुरू हो जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत सभी बीमा कंपनियों को सरल एवं स्पष्ट नियम व शर्तें रखनी होंगी जो कि एक समान होंगी।
- यह योजना 40 वर्ष से 80 वर्ष तक के लोगों के लिए है
- इस योजना के अंतर्गत एकमुस्त प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
- इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम निवेश की सीमा 12000 रुपए प्रति साल है तथा अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है
- अब ये आप पर निर्भर करेगा कि पेंशन हर महीने चाहिए या तिमाही, छमाही या सालाना. ये विकल्प आपको स्वयं चुनना होगा।
- इस योजना में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय अंतर्गत ऋण सुविधा भी उपलब्ध है।
- इस योजना के अंतर्गत ग्राहकों को निवेश पर एन्यूइटी प्रदान की जाएगी।
- प्रीमियम राशि की 100% धनराशि पालिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके नामिनी को वापस कर दी जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत मैच्योरिटी लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
- यदि पालिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो पालिसीधारक की मृत्यु के बाद उनके जीवन साथी भी ऋण प्राप्त कर सकता है।
- ऋण पर ग्राहक को ब्याज देना होगा।
- यदि पालिसीधारक के जीवनसाथी या उनके बच्चे को किसी प्रकार की गंभीर बीमारी हो जाती है तो उस स्थिति में पॉलिसी खरीदने के 6 महीने बाद पॉलिसी को सरेंडर भी किया जा सकता है।
- पॉलिसी सरेंडर करने पर प्रीमियम मूल्य की 5% राशि वापस कर दी जाएगी।
- आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं.
- आपको पॉलिसी से संबंधित बहुत सारी जानकारी ऑनलाइन मिल जाएगी.
सरल पेंशन योजना की पात्रता
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक की अधिकतम आयु 80 वर्ष होनी चाहिए।
सरल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
इस पेंशन योजना को लेने के दो तरीके
सिंगल लाइफ:- इसमें पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी, जब तक पेंशनधारी जिंदा रहेंगे उन्हें पेंशन मिलती रहेगी, पालिसिधारक की मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम उसके नॉमिनी को लौटा दी जाती है।
ज्वाइंट लाइफ:- सरल पेंशन योजना में दूसरा प्लान जॉइंट लाइफ के लिए दिया जाता है। इसमें पेंशन पति पत्नी दोनों को मिलता है। इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है। जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा।
सरल पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन
इस पेंशन योजना के लिए हर किसी के पास 4 ऑप्शन्स हैं. आपको उस हिसाब से पेमेंट करना होगा. अगर आप हर महीने पेंशन चाहते हैं तो कम से कम 1000 रुपये पेंशन लेनी होगी, तीन महीने की 3000 रुपये, 6 महीने की 6000 रुपये और 12 महीने की 12000 रुपये न्यूनतम पेंशन लेनी होगी. अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. यदि आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो अपको सालाना 50250 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे जो आजीवन मिलेंगे. इसके अलावा यदि आपको बीच में अपनी जमा की गई रकम वापस चाहिए तो ऐसी स्थिति में 5 प्रतिशत की कटौती करके आपको जमा की गई रकम वापस मिल जाती है.
सरल पेंशन योजना के अंतर्गत ऋण
अगर आपको कोई गंभीर बीमारी होती है और इलाज के लिए पैसे चाहिए तो सरल पेंशन योजना में जमा पैसे को वापस ले सकते हैं. आपको गंभीर बीमारियों की लिस्ट दी जाती है, जिसके लिए आप पैसे निकाल सकते हैं. पॉलिसी को सरेंडर करने पर बेस प्राइस का 95 परसेंट हिस्सा वापस कर दिया जाता है. इस योजना (saral pension plan) के तहत लोन लेने का भी विकल्प दिया जाता है. योजना शुरू होने के 6 महीने बाद आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पेंशन कब मिलेगी?
पेंशन कब मिलेगी, ये पेंशन लेने वाले को ही तय करना है. इसमें आपको 4 विकल्प मिलते हैं. आप पेंशन हर महीने ले सकते हैं, हर तीन महीने में ले सकते हैं, हर 6 महीने में ले सकते है या फिर 12 महीने में ले सकते हैं. आप जो विकल्प चुनेंगे, आपकी पेंशन उतनी अवधि में आने लगेगी.
सरल पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्लान लेने की प्रक्रिया
इस योजना के अंतर्गत आनलाईन व आफ़लाईन दोनों प्रकार से प्लान खरीदा जा सकता है आफ़लाईन प्रक्रिया के अंतर्गत आप अपने नजदीकी जीवन बीमा निगम अभिकर्ता(Agent) के पास जाकर तथा अपने समस्त अभिलेख प्रीमियम की राशि जमा कर सरल पेंशन योजना का प्लान प्राप्त कर सकते है व आनलाईन प्रक्रिया के अंतर्गत आप https://licindia.in पोर्टल पर जाकर इस प्लान को खरीद सकते है।
प्रिय दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि सरल पेंशन योजना क्या होता है व इसमें ऑनलाइन व आफलाईन आवेदन कैसे करवाया जाता है आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा। दोस्तों यदि आप सरल पेंशन योजना से संबंधित कोई और जानकारी पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।
अन्य पढे- अटल पेंशन योजना