भारत सरकार द्वारा देश के वरिष्ठ नागरिकों को 60 वर्ष की उम्र के उपरांत आर्थिक सुरक्षा व एक निश्चित धनराशि पेंशन के रूप मे प्रदान करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम के सहयोग से प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की शुरुआत की गई है । यह एक पेंशन योजना है। इस योजना में पैसे निवेश करने पर सीनियर सिटीजन को 10 साल में 8 प्रतिशत ब्याज मिलता है. अगर वरिष्ठ नागरिक सालाना प्लान का चयन करते है तो उन्हें 8.3 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है।
Table of Contents
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के वरिष्ठ नागरिकों को रिटायरमेंट की उम्र के उपरांत उनके द्वारा इस योजना के अंतर्गत जमा की गई धनराशि के आधार पर प्रतिमाह एक निश्चित धनराशि पेंशन के रूप मे प्रदान करते हुए आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है,जिससे रिटायरमेंट के उपरांत वरिष्ठ नागरिक अपना जीवन यापन आसानी से कर सके व उन्हे किसी दूसरे व्यक्ति पर आश्रित न रहना पड़े
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के मुख्य तथ्य
योजना का नाम | प्रधानमंत्री वय वंदना योजना |
योजना को लॉन्च किया गया | केंद्र सरकार द्वारा |
योजना चलाई जा रही है | भारतीय जीवन बीमा निगम |
लाभार्थी | भारत के वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है |
उद्देश्य | वरिष्ठ नागरिकों को 10 वर्ष की अवधि में निवेश की गयी राशि के आधार पर पेंशन का लाभ प्रदान करना |
लाभ | प्रतिमाह पेंशन राशि का लाभ |
निवेश की अवधि | 31 मार्च 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | licindia.com |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की विशेषताए
- यह योजना केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित की गई है।
- इस योजना का क्रियान्वयन भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) के द्वारा किया जा रहा है।
- इस योजना के अंतर्गत पालिसी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है।
- इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी की शुरुआत में वार्षिकी दर की गारंटी दी जाती है।
- संयुक्त जीवन वार्षिकी को परिवार के किसी भी दो वंशज / वंशज (यानी दादा-दादी, माता-पिता, बच्चे, पोते-पोती) या जीवनसाथी या भाई-बहन के बीच लिया जा सकता है।
- इस योजना में निवेश करने पर आपको किसी तरह की टैक्स छूट (Tax Rebate) का लाभ नहीं मिलेगा।
- इसमें निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 60 वर्ष होनी चाहिए.
- इसमें आप 31 मार्च 2023 तक ही निवेश कर सकते हैं.
- इसमें निवेश के आधार पर सीनियर सिटीजन (Senior Citizen Schemes) को हर महीने 1,000 रुपये से लेकर 9,250 रुपये तक का निवेश किया जाता है.
- इस प्लान को GST के दायरे से बाहर रखा गया है.
- पॉलिसी के तीन सालों के बाद पीएमवीवीवाई पर लोन सुविधा उपलब्ध है. अधिकतम लोन की रकम परचेज प्राइस का 75 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकती है.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत पालिसी लेने के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए
- आवेदक की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
- एक व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपये स्कीम में निवेश कर सकता है.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत पालिसी लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- PAN कार्ड की प्रति
- पते का प्रमाण पत्र(आधार,पासपोर्ट की प्रति आदि)
- बैंक पासबुक की प्रति जिसमे खाताधारक को पेंशन चाहिए
- आवेदक का पासपोर्ट साईज फ़ोटो
- रिटायरमेंट संबंधी प्रमाण पत्र
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लाभ
- मृत्यु उपरांत भुगतान के साथ-साथ मट्युरिटी भुगतान भी देय
- अति गंभीर बीमारी की परिस्थितियों मेँ राशि की असामयिक निकासी की सुविधा
- ऋण सुविधा की उपलब्धता
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया
इस योजना के अंतर्गत आनलाइन व आफ़लाईन दोनों प्रकार से आवेदन किया जा सकता है
आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको अपने वेब ब्राउजर मे www.licindia.in टाईप करना होगा।इसके बाद LIC इंडिया का होमपेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज में व्यक्ति को Buy Policy Online के सेक्शन के लिंक में क्लिक करना है।उसके बाद समस्त पालिसी का एक पेज खुल जाएगा
- इस पेज पर आपको प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के आप्शन को सलेक्ट कर Click here to buy आप्शन पर क्लिक कराना होगा।
- अब आवेदक व्यक्ति को Click to buy online के आप्शन पर क्लिक कराना होगा।
- इस पेज में अप्लाई हेतु contact details से संबंधी जानकारी को भरना है। इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरें।जैसे- आवेदक का नाम ,जन्म तिथि ,मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी ,शहर का नाम ,आदि।
- इसके बाद व्यक्ति को दिए गए कैप्चा कोड को enter कर Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक फार्म खुल जाएगा जिसमे आपको समस्त जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी तथा आवश्यक संबंधी दस्तावेज को अपलोड कराना होगा।
- इसके बाद आपको इस योजना के अंतर्गत निवेश की जाने वाली धनराशि का आनलाईन भुगतान करना होगा|
- इस तरह से आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
आफ़लाईन आवेदन की प्रक्रिया
- इस योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन हेतु व्यक्ति को नजदीकी भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा मे या एजेंट से सम्पर्क करना होगा।
- इसके पश्चात शाखा प्रबंधक या एजेंट से आवेदन पत्र प्राप्त करें।
- अब आवेदन पत्र में दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें। सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरने के बाद व्यक्ति को अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना है।
- शाखा प्रबंधक या एजेंट के पास आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा तथा निवेश की जाने वाली धनराशि का भुगतान चेक के माध्यम से करना होगा।
- इस प्रकार ऑफलाइन रूप में पंजीकरण करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत निवेश एव पेंशन
इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम खरीद मूल्य एवं संबंधित पेंशन की धनराशि निम्नवत है
पेंशन का प्रकार | न्यूनतम खरीद मूल्य | संबंधित पेंशन की धनराशि |
---|---|---|
वार्षिक | 1,56,658 | 12,000 per annum |
अर्द्ध वार्षिक | 1,59,574 | 6,000 Half year |
त्रैमासिक | 1,61,074 | 3,000 per Qtr. |
मासिक | 1,62,162 | 1,000 per month |
इस योजना के अंतर्गत अधिकतम खरीद मूल्य एवं संबंधित पेंशन की धनराशि निम्नवत है
पेंशन का प्रकार | अधिकतम खरीद मूल्य (Rs) | संबंधित पेंशन की धनराशि |
---|---|---|
वार्षिक | 14,49,086 | 1,11,000 per annum |
अर्द्ध वार्षिक | 14,76,064 | 55,500 per half year |
त्रैमासिक | 14,89,933 | 27,750 per Qtr. |
मासिक | 15,00,000 | 9,250 per month |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत पेंशन दर
पेंशन का प्रकार | प्रति 1000 रु. पर प्रभावी पेंशन की दर |
---|---|
वार्षिक | 76.60 प्रति वर्ष |
अर्द्ध वार्षिक | 75.20 प्रति वर्ष |
त्रैमासिक | 74.50 प्रति वर्ष |
मासिक | 74.00 प्रति वर्ष |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक पेंशन योजना है जिसका क्रियान्वय भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से किया जाता है।
-
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक है वह व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकता है।
-
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत क्या संयुक रूप से आवेदन किया जा सकता है ?
इस योजना के अंतर्गत संयुक्त जीवन वार्षिकी को परिवार के किसी भी दो वंशज/वंशज (यानी दादा-दादी,माता-पिता,बच्चे,पोते-पोती) या जीवनसाथी या भाई-बहन के बीच लिया जा सकता है।अगर पति-पत्नी मिलकर योजना में निवेश कर रहे हैं और निवेश की राशि 30 लाख रुपये है, तो प्रतिमाह 18,500 हजार रुपये हर महीने पेंशन के तौर पर मिलेंगे।
-
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत क्या पालिसी वापस की जा सकती है?
इस योजना के अंतर्गत अगर कोई ग्राहक इस पॉलिसी को खरीदने के बाद संतुष्ट नहीं है तो वह खरीदने के 15 दिनों के अंदर इसे वापस कर सकता है. अगर पॉलिसी ऑफलाइन यानि ब्रांच में जाकर खरीदी गई है तो 15 दिन और ऑनलाइन खरीदी गई है तो 30 दिनों के अंदर वापस की जा सकती है. पॉलिसी को सरेंडर करते वक्त उसका कारण बताना भी जरूरी है. नियम के मुताबिक उपभोक्ता को रिफंड मिलता है।
-
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत पालिसी कैसे ली जा सकती है ?
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत ग्राहक आनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पॉलिसी खरीदी जा सकती है।
-
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत अगर भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा कोई लापरवाही की जाती है तो शिकायत कैसे किया जा सकता है?
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 022-67819281 या 022-67819290 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800-227-717 और ईमेल आईडी- [email protected] पर भी संपर्क किया जा सकता है।
-
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का लाभ कब तक लिया जा सकता है?
इस योजना को 4 मई 2017 को प्रारंभ किया गया था, पहले यह पॉलिसी बहुत कम अवधि के लिए खुली थी. फिर इसकी अवधि बढ़ाकर 31 मार्च, 2020 कर दी गई. अब इसे और तीन साल लिए बढ़ाकर 31 मार्च, 2023 कर दिया गया है.
-
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत एजेन्ट को कितना कमीशन मिलता है?
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत एजेंट को कुल जमा धनराशि का 1% कमीशन प्राप्त होता है।
-
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करे?
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए आपको https://digisales.licindia.in/eSales/getleadid पर क्लिक करना होगा तथा उसमे अपना आवेदन क्रमांक दर्ज कर अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है।
प्रिय दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या होता है व इसमें ऑनलाइन व आफलाईन आवेदन कैसे करवाया जाता है आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा। दोस्तों यदि आप प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से संबंधित कोई और जानकारी पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।
अन्य पढे- अटल पेंशन योजना