(JBMPVY)जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2022- Free Coaching Scheme Delhi Government

दिल्ली सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित छात्र जेईई, एनईईटी, सीएलएटी, सिविल सेवा, बैंकिंग, रेलवे, एसएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निजी संस्थानों से मुफ्त कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं।यह योजना सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान, एनजीओ या निजी संस्थान द्वारा लागू की जा रही है.

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के अंतर्गत आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े समुदाय के प्रतिभाशाली छात्रों जो आर्थिक स्थिति न होने के कारण प्रतियोगी परीक्षाओ की कोचिंग नहीं कर पाते है ऐसे छात्रों को मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराना है। दिल्ली सरकार इस योजना की मदद से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा पास करने और जॉब दिलाने में मदद करती है। सरकार की इस योजना से गरीब और पिछड़े समुदाय के छात्र भी आईएएस/पीसीएस, प्रबंधन, मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि की कोचिंग कर सकते हैं।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की विशेषताए

  • जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की शुरुआत दिल्ली सरकार द्वारा की गई है.
  • जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत दिल्ली के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र है।
  • योजना के अंतर्गत वही छात्र छात्राएं आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने दसवीं और बारहवीं में अच्छे अंक प्राप्त किये हैं।
  • दिल्ली के छात्रों द्वारा इस योजना का लाभ केवल दो बार ही लाभ उठाया जा सकता है.
  • दूसरी बार आवेदन करने पर सरकार द्वारा 50 प्रतिशत ही खर्चा वहन किया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण के बाद छात्र को प्रतिदिन कोचिंग सेंटर जाना होगा, इसके साथ ही बिना किसी ठोस कारण के यदि छात्र 15 दिन से अधिक अनुपस्थित होता है तो तो वह इस योजना का पात्र नहीं बन सकता है.
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • जिन SC,ST विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम है उन विधार्थियो की कोचिंग का सारा खर्च सरकार द्वारा दिया जायेगा.
  • वही जिन छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से 6 लाख के बीच है तो उन छात्रों का कोचिंग का खर्च 75 % ही सरकार उठाएगी बाकि खर्च छात्र को ही देना होगा।
  • प्रतिभा विकास योजना के तहत रजिस्टर्ड छात्रों को कोचिंग फीस के अलावा 2500 रुपये तक की प्रति महीने मदद मिलती है.
  • इस योजना के तहत छात्रों को 46 पैनलबद्ध निजी कोचिंग संस्थानों से मुफ्त कोचिंग मिलेगी।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत आवेदन की पात्रता

  • आवेदक को दिल्ली का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक एससी/एसटी/ओबीसी/सामान्य (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी का होना चाहिए।
  • आवेदक को 10वीं और 12वीं की परीक्षा दिल्ली से ही अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • छात्र के परिवार की कुल सालाना आय आठ लाख रुपये से अधिक नहीं हो.
  • अगर आपका नाम दिल्ली सरकार के किसी विभाग ने नोमिनेट किया हो.

योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • दिल्ली का राशन कार्ड
  • मूल निवास का प्रमाण पत्र
  • 10वीं/12वीं कक्षा में पास होने का सबूत
  • कोचिंग में एडमिशन से संबंधी प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

मुख्यमंत्री जय भीम प्रतिभा विकास योजना 2022 के अंतर्गत कोचिंग इंस्टीट्यूट की पात्रता

  • इंस्टिट्यूट जो सोसाइटी एक्ट के तहत 1860 के तहत पंजीकृत होना चाहिए या फिर 2013 कम्पनीज एक्ट के तहत पंजीकृत होना चाहिए।
  • संस्थान के पास एक उचित बुनियादी ढांचा होना चाहिए।
  • कोचिंग इंस्टिट्यूट के पास 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • पाठ्यक्रम में 100 छात्रों के साथ न्यूनतम 3 साल की अवधि के लिए संस्थान पूरी तरह कार्यात्मक होना चाहिए।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली कोचिंग :-

इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित छात्रों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाती है :-

  1. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के ग्रुप A और ग्रुप B, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC), रेलवे नियुक्ति बोर्ड (RRB) और न्यायिक सेवा की तैयारी कर रहे छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
  2. राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप A और ग्रुप B की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र
  3. बैंक, बीमा कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) में अधिकारी स्तर की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र
  4. आईआईटी, मेडिकल, कैट, क्लैट और इस तरह की अन्य प्रतियोगिता के लिए तैयारी करने वाले छात्र
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत लाभ पाने की मुख्य शर्त

इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु निम्न शर्तों का पालन कराना होगा :-

  • एक छात्र को इस योजना में दो बार से अधिक लाभ नहीं मिल सकता.
  • दूसरी बार कोचिंग लेने में कुल फीस का 50% ही सरकार उठाएगी.
  • जिन परीक्षा में प्री और मेंस, दो स्टेप हैं, वहां दोनों की तैयारी के लिए इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है.
  • छात्रों को कोचिंग सेंटर में नियमित क्लास करना होगा. बिना किसी ठोस वजह से 15 दिन से अधिक कोचिंग नहीं करने पर योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा.
  • कोचिंग का लाभ लेने में सरकारी और निजी स्कूल के छात्रों का अनुपात 75:25 होगा.
  • कोचिंग क्लास तक आने-जाने के लिए छात्रों को 2500 रुपये महीने का स्टाइपेंड भी मिलेगा.

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको इस योजना से संबंधित आवेदन पत्र कोचिंग सेंटर से प्राप्त करे यह आवेदन पत्र आनलाईन आधिकारीक वेवसाईट से भी डाउनलोड किया जा सकता है
  • आवेदन फार्म प्राप्त करने के उपरांत आवेदन फार्म मे मांगी समस्त जानकारी ध्यानपूर्वक भरे।
  • आवेदन फार्म भरने के उपरांत आवश्यक दस्तावेज संलग्न करे ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद संबंधित कोचिंग सेंटर में जाकर जमा करा दे।
  • उसके बाद कोचिंग संस्थान के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र की जाँच की जाएगी।
  • जाँच मे योग्य पाए जाने पर कोचिंग संस्थान द्वारा आपको इस योजना के अंतर्गत निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी ।

प्रिय दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना क्या होता है व इसमें ऑनलाइन व आफलाईन आवेदन कैसे करवाया जाता है आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा। दोस्तों यदि आप जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना से संबंधित कोई और जानकारी पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।

अन्य पढे- प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना

Leave a Comment