भारत सरकार द्वारा देश के समस्त बसावटो को जो सर्वमौसम सड़क से नहीं जुड़े हुए है को सर्वमौसम सड़क से जोड़ने हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY)की शुरुआत की गई है । इस योजना के अंतर्गत मैदानी क्षेत्रों में 500 से अधिक जनसंख्या वाले और उत्तर-पूर्व तथा हिमालयी राज्यों में 250 से अधिक जनसंख्या वाली सड़क से वंचित बस्तियों को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए सर्वमौसम सड़क का निर्माण कराया जाता है। चयनित वामपंथी उग्रवाद ब्लॉकों में, 100 से अधिक जनसंख्या वाली बस्तियों को भी इस योजना के अंतर्गत कनेक्टिविटी प्रदान की जाती है।
Table of Contents
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(PMGSY) का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उददेश्य ऐसे ग्रामों को सड़क से जोड़ना है, जो अभी तक सड़क से नहीं जुड़े हुए है । इस योजना के अर्न्तगत उन ग्रामों को लिया जाता है जो मिसिंग लिंक के तौर पर आवश्यक हो तथा उन मोटर पुलों का भी निर्माण किया जायेगा जो कि पुल के दोनों ओर मोटर मार्ग को जोडते हों जिससे ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने तथा अपनी स्थानीय उपज को भी निकटतम बाजार/मार्ग तक पहुंचाने में सहायक हो।जिन ग्रामों की जनसंख्या 250 या अधिक है उन ग्रामों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के द्वारा सडक संयोजकता प्रदान कर लाभान्वित किया जाना लक्षित है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य तथ्य
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) |
योजना प्रारंभ की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
कब प्रारंभ की गई | 25 दिसंबर 2000 |
उद्देश्य | ग्रामीण क्षेत्रों को सर्वमौसम सड़क |
विभाग का नाम | ग्रामीण विकास विभाग |
आधिकारीक वेबसाईट | pmgsy.nic.in |
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की विशेषताए
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है तथा सम्पूर्ण भारत मे लागू है।
- इस योजना के अंतर्गत सड़कों से वंचित ग्रामीण इलाकों में संपर्क सड़कों का निर्माण करके ग्रामीण इलाकों को एक दूसरे से जोड़ा जाएगा।
- योजना की शुरुआत 25 दिसंबर 2000 को शुरू की गई है।
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में 500 या उससे अधिक आबादी वालेक्षेत्र, पहाड़ों और रेगिस्तानी क्षेत्रों में 250 लोगों की आबादी वाले गांवों को बारहमासी सड़कों से जुड़ना है।
- इसके अतिरिक्त मैदानी क्षेत्रों में 150 मीटर तक लंबे पुलएवं हिमालय तथा पूर्वोत्तर राज्यों में 200 मीटर तक लंबे पुलों का निर्माण किया जाएगा।
- ग्रामीण सड़कों का रखरखाव इसी योजना के अंतर्गत किया जाएगा, यदि किसी भी वजह से 5 सालों तक सड़क की मरम्मत की आवश्यकता पड़ती है, तो इस योजना के अंतर्गत मरम्मत करवाई जाएगी।
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रेल क्रासिंग और तिराहों पर ओवर ब्रिज बनाने का काम भी शामिल है।
- जिन ग्रामीण इलाकों में सड़कों को पुनर्निर्माण करने की आवश्यकता है, वहां पर सड़कों का पुन: निर्माण किया जाएगा।
- पुरानी सड़कों को पक्की सड़कों से भी जोड़ा जाएगा जिस कि सहायता से लोगों को आने जाने में आसानी होगी।
- इस योजना के अंतर्गत सड़कों का निर्माण होने से रिहायशी क्षेत्र ग्रामीण कृषि बाजार, उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा अस्पतालों से संपर्क सड़कों के माध्यम से जुड़ पाएंगे।
- सड़कों के निर्माण से यातायात भी सुविधाजनक हो जाएगा।
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आप अपने गांव की सड़क भी सही करवा सकते हैं इसके लिए सरकार ने मेरी सड़क के नाम से एक सरकारी ऐप लॉन्च किया है ।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चरण
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को चार चरणों मे विभाजित किया गया है। जिसका विवरण निम्नवत है:-
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(PMGSY)-I
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(PMGSY)-I को जनगणना-2001 के अनुसार मैदानी क्षेत्रों में 500 से अधिक जनसंख्या वाली और उत्तर-पूर्व तथा हिमालयी राज्यों में 250 से अधिक जनसंख्या वाली सड़क से वंचित बस्तियों को जोड़ने के लिए 2000 में शुरू किया गया था। इस योजना में पात्र बसावटों वाले उन सभी जिलों के लिए मौजूदा ग्रामीण सड़कों के उन्नयन के घटक भी शामिल थे।
- वर्ष 2013 में गृह मंत्रालय द्वारा चिन्हित वामपंथी उग्रवाद प्रभावित ब्लॉकों में जनगणना 2001 के अनुसार 100-249 की जनसंख्या वाली बस्तियों को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया था।
- योजना के तहत कवरेज के लिए पहचाने गए 250 से अधिक जनसंख्या वाली और 500 से अधिक जनसंख्या वाली 1,78,184 बस्तियों में से 1,71,494 बसावटों को पहले ही जोड़ा जा चुका है और 15 नवंबर, 2021 तक 1,968 बसावट शेष हैं। शेष 4,722 बस्तियों को या तो छोड़ दिया गया है या वे व्यवहार्य नहीं हैं। 15 नवंबर, 2021 तक 100-249 जनसंख्या वाली श्रेणी में कुल स्वीकृत 6,260 बस्तियों में से केवल 464 बस्तियां शेष हैं।
- अधिकांश लंबित परियोजनाएं पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में हैं।
- सभी शेष बसावटों को प्रस्तावित विस्तारित अवधि के भीतर, अर्थात् सितंबर,2022 तक 20,950 किलोमीटर लंबी सड़कों और 1,974 पुलों का निर्माण करके कनेक्टिविटी प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(PMGSY)-II
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(PMGSY)-II, जिसे मई, 2013 में कैबिनेट द्वारा अनुमोदित किया गया था, में मौजूदा ग्रामीण सड़क नेटवर्क के 50,000 किलोमीटर लंबाई को पूरा करने की परिकल्पना की गई थी।
- राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है।
- योजना के तहत स्वीकृत कुल 49,885 किलोमीटर लंबी सड़कों और 765 पुलों में से केवल 4,240 किलोमीटर लंबी सड़कें और 254 पुल शेष हैं।
- अधिकांश लंबित परियोजनाएं पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ बिहार राज्य में भी हैं।
- सभी लंबित परियोजनाओं को प्रस्तावित विस्तारित अवधि के भीतर यानी सितंबर, 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों(RCPLWEA) के लिए सड़क संपर्क परियोजना
- 9 राज्यों, यानि आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में 11,725 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ सामरिक महत्व के 5,412 किलोमीटर लंबी सड़कों और 126 पुलों के निर्माण/उन्नयन का कार्य 2016 में शुरू किया गया।
- कार्यान्वयन अवधि: 2016-17 से 2019-20
- गृह मंत्रालय ने राज्यों और सुरक्षा बलों के परामर्श से इस योजना के तहत सड़कों और पुलों के कार्यों का चयन किया गया है।
- गृह मंत्रालय के अतिरिक्त प्रस्तावों सहितइस योजना के तहत अब तक 9,822 करोड़ रुपए के परिव्यय से 10,231 किलोमीटर लंबी सड़कों और पुलों के निर्माण को स्वीकृति दी गई है।
- 4,490 किलोमीटर लंबी सड़कों और 105 पुलों का निर्माण पहले ही पूरा कर लिया गया है।
- लगभग 1,887 किलोमीटर की शेष परियोजनाओं और अतिरिक्त परियोजनाओं को, जिन्हें अभी तक स्वीकृत नहीं किया गया है, प्रस्तावित विस्तारित अवधि के भीतर यानी मार्च, 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(PMGSY)-III
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(PMGSY)-III को वर्ष 2019 में 1,25,000 किलोमीटर मौजूदा रूटों और प्रमुख ग्रामीण लिंकों के माध्यम से बसावटों के साथ-साथ ग्रामीण कृषि बाजारों, उच्चतर माध्यमिक स्कूलों और अस्पतालों को जोड़ने के लिए शुरू किया गया था औरयोजना की कार्यान्वयन अवधि मार्च, 2025 तक है।
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(PMGSY)-III चरण की अवधि 2019-20 से 2024-25 के बीच है।
- सड़कों का चयन सेवा, बाजार, शैक्षिक और चिकित्सा सुविधाओं के मापदंडों के आधार पर विशेष सड़क द्वारा प्राप्त कुल अंकों के योग पर आधारित होगा।
- मैदानी क्षेत्रों में 150 मीटर और हिमालयी और पूर्वोत्तर राज्यों में 200 मीटर तक पुलों का निर्माण किया जाएगा।
- वर्तमान में, मैदानी क्षेत्रों में 75 मीटर और 100 मीटर। हिमालय और NE राज्यों तक पुलों के निर्माण का प्रावधान है।
- PMGSY- 5 साल के निर्माण रखरखाव अवधि के तहत निर्मित सड़कों के रखरखाव के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराने के लिए राज्यों को पीएमजीएसवाई-III लॉन्च से पहले एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा जाएगा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की “मेरी सड़क” मोबाइल ऐप

इस ऐप के माध्यम से आप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बारे मे अपने सुझाव दे सकते है। इस ऐप को Download करने, Account Create करने व सुझाव देने की प्रक्रिया निम्नवत है:-
- इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने मोबाईल मे Play Store पर जाना होगा।

- Play Store पर आपको “मेरी सड़क” टाईप करके सर्च करना होगा। इसके बाद आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के पश्चात मोबाइल ऐप को ओपन करना होता है। ओपन करने के पश्चात भाषा का चयन करना होता है।
- भाषा के चयन के उपरांत Next पर क्लिक करना होता है।
- इसके पश्चातआवेदक को अपना अकाउंट बनाना होता है।
- अकाउंट बनाने के लिएआवेदक को Sign Up के विकल्प को क्लिक करने के पश्चात उसमें अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी भर के अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है।
- अकाउंट बनने के बाद साइन अप करते समय जो ईमेल और पासवर्ड डाला गया होता है, उसी ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अकाउंट को लॉगइन करना होता है।
- ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अकाउंट को लॉगइन करने के बाद Add Feedback का ऑप्शन दिखाई देता है। इस ऑप्शन में सुझाव देने वाला व्यक्ति सड़क की फोटो अपलोड कर सकता है, सड़क के बारे में अपने सुझाव लिख सकता है।
- फोटो अपलोड एवं सूचना लिखने के बाद Next पर क्लिक करना होता है।
- इसके बाद Feedback Area का विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प में उस एरिया की जानकारी देनी होती है, जहां पर सड़क खराब है।
- एरिया की जानकारी भरने के पश्चात Next पर क्लिक करना होता है।
- इसके उपरांत Feedback Remark का विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प में सड़क से संबंधित मुख्य परेशानी के बारे में लिखना होता है।
- यह सब लिखने के पश्चात जिले एवं राज्य का नाम विकल्प में लिखना होता है।
- इसके पश्चातरोड का नाम, गांव का नाम जैसी जानकारी भर के Update Feedback पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह सड़क संबंधी सुझाव सरकार तक पहुंच जाएगीऔर सरकार उस सड़क की परेशानी को ठीक करने के लिए अधिकारियों को भेजेगी।
प्रिय दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना क्या होता है। आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा। दोस्तों यदि आप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित कोई और जानकारी पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।
आगे पढे – प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना