लाडली बहना योजना 2023 (आवेदन प्रक्रिया)

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1250/- हजार रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। लाडली बहना योजना 5 मार्च 2023 को शुरू की गई थी

Table of Contents

लाडली बहना योजना के उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिससे राज्य की महिलाओ को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाया जा सके तथा उनके जीवन यापन के स्तर में सुधार करते हुए पारिवारिक निर्णयों में भागीदारी को बढ़ायी जा सके।

लाडली बहना योजना के मुख्य तथ्य

योजना का नामलाडली बहना योजना
लाभार्थीराज्य की महिलाए
उद्देश्यमहिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना।
आधिकारिक वेबसाइटhttps://cmladlibahna.mp.gov.in/
आवेदन का प्रकारऑफलाइन व आनलाईन
आर्थिक सहायता1250 रु. प्रतिमाह की आर्थिक सहायता

लाडली बहना योजना के लाभ व विशेषताए

  • यह योजना केवल मध्य प्रदेश में लागू है।
  • इस योजना का लाभ केवल महिलाओ को ही मिलता है।
  • यह योजना लड़कियों की शिक्षा और आर्थिक स्थिति में सुधार करने में मदद करती है।
  • लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है. यह योजना लड़कियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है।

लाडली बहना योजना की पात्रता

  • आवेदन करने वाली महिला मध्यप्रदेश राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • महिला विवाहित होनी चाहिए ।
  • महिला की आयु आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।
  • महिला का नाम समग्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ राज्य की विधवा महिलाओं और तलाकशुदा महिलाओं की बेटियों को भी मिलेगा।
  • आवेदन के लिए महिला का बैंक अकाउंट होना जरूरी है।

लाडली बहना योजना के अंतर्गत अपात्रता

  • जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकरदाता हो।
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्‍डल/ स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
  • जो स्‍वयं भारत सरकार/ राज्‍य सरकार की किसी भी योजना अंतर्गत प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- या उससे अधिक की राशि प्राप्‍त कर रही है।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/ विधायक हो।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के द्वारा चयनित/ मनोनित, बोर्ड/ निगम/ मण्डल/ उपक्रम के अध्यक्ष/ संचालक/ सदस्य हो।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य स्‍थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोडकर) हो।
  • जिनके परिवार के सदस्‍यों के पास संयुक्‍त रूप से कुल पॉच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो।
  • जिनके परिवार के सदस्‍यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर सहित) हो।

लाडली बहना योजना अंतर्गत आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • समग्र आई डी
  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर

लाडली बहना योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता

  • प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1250/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्‍वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक खाते में किया जाएगे।
  • किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- से कम जितनी राशि प्राप्‍त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1250/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।

लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया

योजना हेतु आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इस हेतु निम्‍नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है

  • ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदिकाओं के द्वारा पूर्व से ही ”आवेदन हेतु आवश्‍यक जानकारी का प्रपत्र” भरने की सुविधा होगी। उक्त प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध होंगे।
  • उक्‍त भरे प्रपत्र की प्रविष्टी कैम्प/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय में नियत कैम्‍प प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जायेगी एवं सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंटेड पावती दी जावेगी। यह पावती एसएमएस/ व्हाटसअप द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी। उक्त प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी।
  • आवेदन पत्र भरने की सम्‍पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।
  • आवेदक महिला को स्वयं उपरोक्त स्थलों पर उपस्थित होना आवश्यक होगा ताकि उसका लाइव फोटो ली जा सके एवं ई केवायसी किया जा सके। इस हेतु महिला को निम्नानुसार जानकारी लेकर आना आवश्यक होगा
    • परिवार की समग्र आई डी दस्‍तावेज
    • स्वयं की समग्र आई डी दस्‍तावेज
    • स्वयं का आधार कार्ड
  • अनंतिम सूची का प्रकाशन – आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि के पश्‍चात् आवेदकों की अनंतिम सूची, पोर्टल/ ऐप पर प्रदर्शित की जायेगी, जिसका प्रिंट आउट ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर के सूचना पटल पर भी चस्‍पा किया जाएगे।
  • आपत्तियों को प्राप्त किया जाना –प्रदर्शित अनंतिम सूची पर 15 दिवस तक आपत्तियॉ पोर्टल/ऐप के माध्‍यम से प्राप्‍त की जायेगी। इसके अतिरिक्‍त पंचायत सचिव/ वार्ड प्रभारी को लिखित अथवा सीएम हेल्‍पलाईन 181 के माध्‍यम से भी आपत्ति दी जा सकेगी। प्राप्‍त आपत्तियों को पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी द्वारा पोर्टल/ ऐप पर दर्ज किया जाएगे। जो आपत्तियॉ लिखित (ऑफलाइन) प्राप्‍त हुयी हैं उनके सम्‍बंध में अग्रिम कार्यवाही पंजी में संधारित की जाकर ऑनलाइन अपलोड की जायेगी।

लाडली बहना योजना के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्न

लाडली बहना योजना कब प्रारंभ की गई थी?

लाडली बहना योजना 5 मार्च 2023 को शुरू की गई थी

लाडली बहना योजना किस राज्य में चलाई जा रही है?

मध्य प्रदेश राज्य में

लाडली बहना योजना के अंतर्गत कितनी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है?

प्रतिमाह 1250 रु की आर्थिक सहायता

लाडली बहना योजना का लाभ किसे दिया जाता है?

मध्यप्रदेश राज्य की आर्थिक रूप से गरीब विवाहित महिलाओ को

लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्राप्त राशि कैसे देख सकते है?

प्राप्त राशि की स्थिति देखने के लिए पोर्टल पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा, एवं अपना आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आई. डी. भरकर एवं समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर देखा जा सकता है ।

लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन की स्थिति कैसे देख सकते है?

आवेदन की स्थिति देखने के लिए वेब पोर्टल (cmladlibahna.mp.gov.in) पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा, एवं अपना आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आई. डी. भरकर एवं समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर देखा जा सकता है।

लाडली बहना योजना के अंतर्गत हेल्पलाइन न. क्या है?

प्रिय दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा की लाडली बहना योजना क्या है व इसमें आवेदन कैसे करवाया जाता है आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और योजनाओ के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा। दोस्तों यदि आप मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना से संबंधित कोई और जानकारी पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।

अन्य लेख पढे- लाडली लक्ष्मी योजना

Leave a Comment