अमृत सरोवर योजना

केंद्र सरकार द्वारा पानी की कमी तथा गिरते हुए जमीनी जल स्तर को रोकने हेतु दिनांक 24 अप्रैल 2022 को राष्टीय पंचायती दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य के प्रत्येक जिलों मे स्थित तालाबों के विकास तथा नए तालाबों के निर्माण हेतु अमृत सरोवर योजना का प्रारंभ किया गया है, इस योजना के अंतर्गत 15 अगस्त 2023 तक देश मे 50000 तालाबों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।

अमृत सरोवर योजना का उद्देश्य

अमृत सरोवर योजना का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक जनपद मे कम से कम 75 तालाबों का विकास तथा नए तालाबों का निर्माण करना है जिनका क्षेत्रफल न्यूनतम 01 एकड़ (0.4 हैक्टेयर) हो तथा जल संग्रहण क्षमता 10,000 क्यूबिक मीटर हो, जिससे अधिक से अधिक वर्षा जल को संग्रहीत करके जमीनी जल स्तर मे वृद्धि किया जा सके तथा भविष्य मे होने वाली पानी की कमी को पूरा किया जा सके तथा जल संकट से बचा जा सके।

अमृत सरोवर योजना के मुख्य बिन्दु

योजना का नाम अमृत सरोवर योजना
योजना का प्रारंभ 24 अप्रैल 2022
योजना का लक्ष्य50,000 सरोवर का निर्माण
आधिकारिक वेबसाईट https://water.ncog.gov.in/AmritSarovar
अमृत सरोवर योजना

अमृत सरोवर योजना के लाभ व विशेषताए

  • यह योजना केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है तथा सम्पूर्ण देश मे लागू है।
  • इस योजना को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाया जा रहा है।
  • इस योजना के अंतर्गत देश के प्रत्येक ग्रामीण जिलों मे 75 सरोवरों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत नए तालाबों का निर्माण तथा पूराने तालाबों का विकास किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत तालाबों के चयन मे स्वतंत्रता सेनानी तथा शहीदों के ग्राम को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत तालाब निर्माण से जमीनी जल स्तर मे वृद्धि होगी तथा साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।

अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब का चयन

  • इस योजना के अंतर्गत देश के प्रत्येक ग्रामीण जिलो से ऐसे तालाब का चयन किया जाएगा जिनका न्यूनतम क्षेत्रफल 01 एकड़ (0.4 हैक्टेयर) हो तथा जल संग्रहण क्षमता 10,000 क्यूबिक मीटर हो।
  • इस योजना के अंतर्गत देश के प्रत्येक ग्रामीण जिलों से 75 तालाबों का चयन किया जाएगा तथा देश मे कुल 50000 तालाबों के चयन का लक्ष्य रखा गया है।
  • अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत सरोवर के चयन मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा शहीदों के ग्राम को प्राथमिकता दी जाएगी।

अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत विभाग

इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित मंत्रालयों / विभागों द्वारा कार्य किया जाएगा:-

  1. ग्रामीण विकास मंत्रालय (ग्रामीण विकास विभाग/भूमि संसाधन विभाग)
  2. जल शक्ति मंत्रालय (जल संसाधन विभाग/ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग)
  3. संस्कृति मंत्रालय
  4. पंचायती राज मंत्रालय
  5. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
  6. भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना विज्ञान संस्थान (बीआईएसएजी-एन)

अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत वित्त प्रवाह

  • इस योजना के लिए महात्मा गांधी नरेगा से उपलब्ध संसाधन, XV Finance आयोग अनुदान (Tied और Untied दोनों), पीएमकेएसवाई-डब्ल्यूडीसी, पीएमकेएसवाई-एचकेकेपी-आरआरआर या राज्य / केंद्र सरकार की योजनाएँ द्वारा प्राप्त धनराशि का व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से उपयोग जा सकता है।
  • इस कार्य के लिए सार्वजनिक योगदान (क्राउड फंडिंग/सीएसआर) की भी अनुमति है।
  • योजना की राशि का उपयोग सौंदर्यीकरण कार्यों में नहीं किया जाना चाहिए।

अमृत सरोवर योजना क्या है?

अमृत सरोवर योजना केंद्र सरकार द्वारा नए तालाबों के निर्माण तथा पूराने तालाबों के विकास के लिए चलाई गई एक योजना है।

अमृत सरोवर योजना का प्रारंभ कब हुआ?

अमृत सरोवर योजना का प्रारंभ दिनांक 24 अप्रैल 2022 को राष्टीय पंचायती दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।

अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब चयन के मानक क्या है?

इस योजना के अंतर्गत देश के प्रत्येक ग्रामीण जिलो से ऐसे तालाब का चयन किया जाएगा जिनका न्यूनतम क्षेत्रफल 01 एकड़ (0.4 हैक्टेयर) हो तथा जल संग्रहण क्षमता 10,000 क्यूबिक मीटर हो।

अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले मे कितने तालाबों का चयन किया जाएगा?

इस योजना के अंतर्गत देश के प्रत्येक ग्रामीण जिलों से 75 तालाबों का चयन किया जाएगा तथा देश मे कुल 50000 तालाबों के चयन का लक्ष्य रखा गया है।

प्रिय दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि अमृत सरोवर योजना क्या होता है आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा। दोस्तों यदि आप अमृत सरोवर योजना से संबंधित कोई और जानकारी पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।

अन्य पढे – मनरेगा योजना

Leave a Comment