लखपति दीदी योजना(Lakhapati Didi Yojna),2022

केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओ की आय मे वृद्धि करने के उद्देश्य से उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना(Lakhapati Didi Yojna) का प्रारंभ 04 नवंबर 2022 को मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य के 1 लाख 25 हजार महिलाओ को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

लखपति दीदी योजना का उद्देश्य

लखपति दीदी योजना(Lakhapati Didi Yojna) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड राज्य की ग्रामीण क्षेत्र मे रहने वाली महिलाए जो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई है के आय मे वृद्धि करना है जिससे उन्हे स्वावलंबी बनाया जा सके तथा उनकी आजीविका स्तर मे भी सुधार हो सके।

लखपति दीदी योजना के मुख्य बिन्दु

योजना का नाम मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना (Lakhapati Didi Yojna)
योजना का प्रारंभ04 नवंबर 2022
विभाग का नाम ग्राम्य विकास विभाग
योजना के अंतर्गत लाभार्थी राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाए
योजना का लक्ष्य 1 लाख 25 हजार महिलाओ को 2025 तक लखपति बनाना
योजना की आधिकारिक वेबसाईटhttps://aajeevika.gov.in/

लखपति दीदी योजना की मुख्य विशेषताए

  • लखपति दीदी योजना(Lakhapati Didi Yojna) का प्रारंभ उत्तराखण्ड सरकार के ग्राम्य विकास मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।
  • यह योजना उत्तराखंड राज्य से समस्त ग्रामीण क्षेत्र मे लागू होगी।
  • इस योजना के तहत लखपति दीदी ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण किया जाएगा।
  • लखपति दीदी योजना के तहत ऐप के माध्यम से ब्लाक और जिला स्तर पर को-ऑर्डिनेटरों को ट्रेनिंग देने का काम शुरू कर दिया गया है।
  • सर्वे का काम होने के बाद स्वयं सहायता समूह के अलग-अलग ग्रुप को अलग-अलग काम सौंपे जाएंगे, ताकि उनकी आय प्रतिवर्ष एक लाख रुपए तक की जा सके।
  • स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी महिलाओं के लिये ‘लखपति दीदी’ योजना के तहत उन्हें कौशल विकास के साथ सूक्ष्म उद्यमों के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा। 
  • प्रदेश मे इस वित्तीय वर्ष मे 20 हजार नये स्वयं सहायता समूह बनाये जायेंगे, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी योजना का लाभ मिल सके।
  • इस योजना के अंतर्गत महिलाओं की आय दोगुनी करने के लिए कौशल विकास के साथ टिकाऊ सूक्ष्म उद्यमों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान और उत्तराखंड ग्रामीण विकास संस्थान के माध्यम से महिलाओं को सभी नए कार्यों में प्रशिक्षण देकर कुशल बनाया जाएगा।
  • योजना के तहत राज्य के उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बाजार में लाने का प्रयास किया जाएगा. स्वयं सहायता समूहों से संबंधित महिलाओं के उत्पादों के लिए उचित बाजार प्रदान करने के लिए Amazon, Flipkart, Mantra, PayTM Mall और Government e-Market Place (GeM) जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों को भी जोड़ा जा रहा है।
  • एसएचजी की ओर से तैयार उत्पादों के विपणन के लिये एनआरएलएम कार्यक्रम के माध्यम से इन्हें एक छत के नीचे लाया जाएगा, ताकि अलग-अलग समूहों को काम बाँटकर इनकी एक चेन बनाई जा सके। इसके तहत समूहों को बैंक लोन लेने में भी आसानी होगी।

लखपति दीदी योजना का लक्ष्य

लखपति दीदी योजना(Lakhapati Didi Yojna) का मुख्य लक्ष्य 2025 तक केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की 1 लाख 25 हजार महिलाओ को लखपति बनाना है।

लखपति दीदी योजना के अंतर्गत लाभार्थी

ऐसी महिलाए जो उत्तराखण्ड राज्य के ग्रामीण क्षेत्र मे निवास करती है तथा केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की सदस्य है इस योजना का लाभ लेने हेतु पात्र है।

अक्सर पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न

मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना क्या है ?

केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओ की आय मे वृद्धि करने के उद्देश्य से उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना(Lakhapati Didi Yojna) प्रारंभ की गई है।

मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना का प्रारंभ कब हुआ?

उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना(Lakhapati Didi Yojna) का प्रारंभ 04 नवंबर 2022 को मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना के अंतर्गत किसको लाभान्वित किया जाएगा?

केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना का क्या लक्ष्य है?

लखपति दीदी योजना(Lakhapati Didi Yojna) का मुख्य लक्ष्य 2025 तक केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की 1 लाख 25 हजार महिलाओ को लखपति बनाना है।

प्रिय दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना (Lakhapati Didi Yojna)क्या है तथा इसका लाभ किस प्रकार से लिया जा सकता है। आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा। दोस्तों यदि आप उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना (Lakhapati Didi Yojna)से संबंधित कोई और जानकारी पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।

आगे पढे – गौरादेवी कन्या धन योजना

1 thought on “लखपति दीदी योजना(Lakhapati Didi Yojna),2022”

Leave a Comment