(VSSY)विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023(Free Application Process)

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र मे निवास करने वाले स्थानीय दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों के विकास हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की शुरुआत की गई है।इस योजना के अंतर्गत पारंपरिक कारीगर जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार,हलवाई, मोची,राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों का सुदृढीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर मे सुधार होगा।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र मे निवास करने वाले स्थानीय दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों के क्षमता का विकास करना तथा उन्हे आगे बढ़ाना है है जिससे उनके जीवन स्तर मे सुधार हो सके। इस योजना के तहत सरकार इन कुशल मजदूरों को उनके व्यवसाय मे 6 दिन का नि:शुल्क प्रशिक्षण देने के साथ-साथ पारंपरिक स्थानीय कारीगरों और दस्तकारों छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हज़ार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के मुख्य बिन्दु

योजना का नाम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
 राज्यउत्तर प्रदेश
 उद्देश्यश्रमिकों के कौशल को आगे बढ़ाना
 लाभार्थीस्थानीय दस्तकार तथा पारंपरिक कारीगर
 लाभफ्री 6 दिन की ट्रेनिंग प्रदान करना,टूलकिट का वितरण व मार्जिन मनी ऋण
हेल्पलाइन नंबर1800-1800-888
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन व आफलाईन
 आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की विशेषताए

  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश राज्य मे लागू है।
  • राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक व्यवसायियों जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची और हस्तशिल्प की कला करने वालों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ज़रिये राज्य के सभी परम्परागत मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत 6 दिन की ट्रेनिंग खर्च राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा तथा इसमें ट्रेनिंग के दौरान लाभार्थियों का कोई पैसा नहीं देना होगा।
  • इस योजना मे व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए 10 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन को योजना में ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 15 हजार राज्य के लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह योजना बहुत फायदेमंद साबित होगी।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी पारंपरिक मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जायेगा।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभ

इस योजना के अंतर्गत स्थानीय दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों को तीन प्रकार से लाभान्वित किया जाता है :-

  1. कौशल वृद्धि प्रशिक्षण:- कौशल वृद्धि प्रशिक्षण के अंतर्गत आवेदक को 6 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण वांछित ट्रेड मे प्रदान किया जाता है। यह प्रशिक्षण निशुल्क व आवासीय होता है तथा प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षार्थी को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।
  2. टूलकिट वितरण:-कौशल वृद्धि प्रशिक्षण के उपरांत प्रत्येक कारीगर को उनके व्यवसाय मे प्रयुक्त होने वाले आधुनिकतम तकनीक पर आधारित उन्नत किस्म के टूलकिट प्रदान किया जाता है जिससे प्रत्येक कारीगर नई तकनीक व कुशलता के साथ अपने व्यवसाय को कर सके।
  3. मार्जिन मनी ऋण:-टूलकिट प्राप्त कर चुके लाभार्थियों मे से ऋण सुविधा हेतु इच्छुक लाभार्थियों को वर्तमान मे संचालित मार्जिन मनी योजनाओ यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व अन्य इसी प्रकार की योजनाओ से लाभार्थी को अपने व्यवसाय हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत पात्रता

  • आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए
  • शैक्षिक योग्यता अनिवार्य नहीं है
  • पिछले 2 वर्षों में आवेदक ने केंद्र सरकार या राज्य सरकार से टूलकिट के संबंध में कोई लाभ प्राप्त नहीं किया है
  • योजना के अनुसार, आवेदक या उसके परिवार का कोई भी सदस्य केवल एक बार ही योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा। परिवार का अर्थ पत्ति एवं पत्नी से है।
  • योजना के तहत पात्रता मानदंडों को पूरा करने के लिए एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना है
  • योजनान्तर्गत पात्रता हेतु जाति एक मात्र आधार नहीं होगा | योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु ऐसे व्यक्ति भी पात्र होगे जो परम्परागत करीगरी करने वाली जाति से भिन्न हो | ऐसे आवेदको को परंपरागत करीगरी से जुड़े होने के प्रमाण के रूप मे ग्राम प्रधान,अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका/नगर निगम द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक की प्रति
  • आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/निवास प्रमाण पत्र/बिजली बिल/राशन कार्ड/किराया नामा में कोई भी एक दस्तावेज
  • मोबाईल नंबर
  • पारंपरिक कारीगरी से जुड़े होने का प्रमाण पत्र

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत आफ़लाईन व आनलाईन दोनों प्रकार से आवेदन निम्न प्रकार कर सकते है

आफलाईन आवेदन की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको इस योजना से संबंधित आवेदन पत्र जिला उद्योग कार्यालय से प्राप्त करे यह आवेदन पत्र आनलाईन भी डाउनलोड किया जा सकता है
  • आवेदन फार्म प्राप्त करने के उपरांत आवेदन फार्म मे मांगी समस्त जानकारी ध्यानपूर्वक भरे।
  • आवेदन फार्म भरने के उपरांत आवश्यक दस्तावेज संलग्न करे ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद संबंधित जिला उद्योग कार्यालय में जाकर जमा करा दे।
  • उसके बाद प्राधिकृत अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र की जाँच की जाएगी।
  • जाँच मे योग्य पाए जाने पर आपको इस योजना के अंतर्गत निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान की जाएगी ।

आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया

  • सर्व प्रथम अपने वेब ब्राउजर पर http://diupmsme.upsdc.gov.in/ टाईप करे। इसके पश्चात वेबसाइट मुख्य पृष्ठ खुलकर सामने आएगा।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
  • वेबसाइट के इस पेज पर आपको “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण ” का एक विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक कर अपना पंजीकरण करना होगा जिसके बाद आपको अपना लॉगिन और पासवर्ड मिल जाएगा।
  • उसके बाद आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लागिन पर लॉग इन करना है। लॉग इन करने के लिए अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके खोपचा कोड दर्ज करें और उसके पश्चात लॉगइन के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र आपके सामने आवेदन पत्र का पेज खुल जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में आपको आवेदक की सभी जानकारियां जैसे की स्थाई पता, नाम, जिला, तहसील, ब्लॉक, ग्राम आदि की जानकारियां दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारियां दर्ज करने के पश्चात आगे बढ़े वाले विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके पश्चात इस योजना से जुड़े सभी दस्तावेजों को दस्तावेज अपलोड करें के विकल्प पर क्लिक करके अपलोड करना होगा।
  • शपथ पत्र(यदि योजना मे आवश्यक हो) का प्रिन्ट आउट निकालकर नोटरी से सत्यापित प्रति को अपलोड करना होगा।
  • सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के पश्चात फाइनल सबमिशन वाले विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • आवेदन सफलतापूर्वक दर्ज होने के पश्चात आपको आवेदन संख्या प्राप्त होगी जिसे आपको संभाल कर रखना होगा। भविष्य मे आवेदन संख्या के माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति ज्ञात कर सकते है।

प्रिय दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना  क्या होता है व इसमें ऑनलाइन व आफलाईन आवेदन कैसे करवाया जाता है आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा। दोस्तों यदि आप विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से संबंधित कोई और जानकारी पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।

अन्य पढे- प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना

2 thoughts on “(VSSY)विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023(Free Application Process)”

Leave a Comment