भारत सरकार के निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव मे पारदर्शिता रखने हेतु वेबकास्टिंग की प्रक्रिया अपनायी जा रही है। वेबकास्टिंग के माध्यम से निर्वाचन आयोग द्वारा वेबकास्टिंग के लिए चिन्हित प्रत्येक बूथ पर मतदान के दिन वेब कैमरा स्थापित किया जाता है। जिसके माध्यम से निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक चिन्हित बूथ के क्रियाकलापों पर निगरानी रखी जाती है।
Table of Contents
वेबकास्टिंग के उद्देश्य
भारत सरकार के निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्र की वेबकास्टिंग कराने का मुख्य उद्देश्य चिन्हित बूथ पर मतदान के दौरान हो रही गतिविधि पर निगरानी रखना है।जिससे भयमुक्त वातावरण स्थापित किया जा सके तथा शांतिपूर्वक निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न कराया जा सके।
वेबकास्टिंग के लाभ व विशेषताए
- वेबकास्टिंग के माध्यम से प्रत्येक बूथ की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाती है।
- वेबकास्टिग हेतू पूर्व मे कुछ बूथों का ही चयन किया जाता था परंतु निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य विधान सभा 2022 मे 50% बूथों पर वेबकास्टिग कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
- वेबकास्टिंग हेतु संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों को प्राथमिकता दी जाती है।
- वेबकास्टिंग के अंतर्गत चिन्हित बूथ पर वेब कैमरा उपलब्ध कराया जाता है।
- प्रत्येक चिन्हित बूथ के लिए एक वेबकास्टिंग अधिकारी की नियुक्ति की जाती है।
- वेबकास्टिंग का कार्य मतदान प्रारंभ होने से पहले ही प्रारंभ हो जाता है तथा मतदान समाप्ति तक चलता रहता है।
वेबकास्टिंग ऑफिसर के लिए दिशा निर्देश
- WCO को रवानगी के समय वेबकास्टिंग प्रकोष्ठ से आवश्यक सामग्री जैसे कैमरा, डोंगल,एक्सटेंशन केबल आदि संपूर्ण सामग्री का बैग प्राप्त करना होता है।
- प्राप्ति उपरांत समस्त सामग्री को चेक लिस्ट अनुसार चेक कर सभी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें।
- WEB/IP Camera Devices को जिम्मेदारी से सावधानीपूर्वक लेकर जाए और लेकर आए। WEB/IP Camera Devices की संभाल एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें जिससे कि वह ना तो टूटे-फूटे और ना ही चोरी हो या खोए।
- WCO चुनाव के 1 दिन पहले पोलिंग पार्टी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर स्वयं जिला स्तर पर स्थित कंट्रोल रूम से संपर्क कर WEB/IP Camera Devices की स्थिति सुनिश्चित कर लें जिससे कि चुनाव वाले दिन ठीक समय पर वेबकास्टिंग शुरू हो सके।
- WCO संबंधित पोलिंग पार्टी में सम्मिलित होने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी आदेश की प्रति एवं हस्ताक्षरित फोटो पहचान पत्र वेबकास्टिंग प्रकोष्ठ से प्राप्त करें
- संबंधित वेबकास्टिंग प्रकोष्ठ से पोलिंग पार्टी के प्रभारी से संबंधित आवश्यक सूचनाएं ले जैसे संबंधित पोलिंग पार्टी के प्रभारी का नाम, दूरभाष नंबर, प्रस्थान करने का समय, कहां से किस वाहन से जाना है इत्यादि
- बूथ पर पहुंचकर वेबकास्टिंग की टेस्टिंग करवा कर यह सुनिश्चित कर लें कि सभी उपकरण कार्य कर रहे हैं एवं किसी प्रकार की समस्या नहीं है।
- आवंटित बूथ पर पहुंचने की वेबकास्टिंग शुरू करने की एवं समाप्ति की सूचना आप द्वारा वेबकास्टिंग प्रकोष्ठ को फोन से या एसएमएस देनी होगी।
- उपकरणों की टेस्टिंग के पश्चात WEB/IP Camera Devices को दीवार पर उपलब्ध करवाई गई किलो की सहायता से स्टैंड बाय लगाकर दीवार पर लगाए
- कैमरा को स्टैंड में सही से सही दिशा में ऐडजस्ट करें ध्यान रखें कि कैमरा गिर ना पाए।
- मतदान कक्ष की स्थिति के अनुसार कैमरे की स्थापना की जाए।
- भूत के अंदर दीवार की यथा योग्य स्थान पर कैमरा को इंटरनेट कनेक्शन एवं पावर एडेप्टर के साथ इस तरह से स्थापित किया जाना है कि भूत का संपूर्ण नजारा दिखाई दे
- WEB/IP Camera Devices कैमरा के के कैमरे पर सीधी रोशनी ना पड़े तथा साथ ही कैमरे की ईवीएम बैलट यूनिट पर मतदाता द्वारा अपना वोट कास्ट करते हुए का कवरेज किसी भी अवस्था में वेबकास्टिंग में नहीं आए।
- WCO द्वारा मत डालने की गोपनीयता पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जाए।
- WCO अपने मोबाइल फोन को पूर्ण रूप से चार्ज कर चालू हालत में रखे लेकिन वाईबरेटिंग मोड पर रखे जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर उच्च अधिकारी द्वारा आप को निर्देश दिए जा सके। ध्यान रहे कि मतदान बूथ के अंदर मोबाइल फोन से कोई बात ना करें आवश्यकता पड़ने पर ही मतदान बूथ के बाहर जाकर वार्तालाप करें डब्लू सीओ को पोलिंग बूथ के अंदर ही बैठकर लाइव वेबकास्ट में इससे संबंधित कार्य को संपादित करना है
- बूथ से वेबकास्टिंग संबंधित कार्य को संपादित करने के लिए संबंधित कर्मियों व अधिकारियों से समन्वय हेतु आवश्यक दूरभाष नंबर आपको उपलब्ध करवाए जाएंगे।
- चुनाव के दिन 1 घंटे पहले यथा प्रातः 7:00 बजे से (भारत निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार प्रातः 7:00 से 8:00 तक माक-परीक्षण तत्पश्चात लाइव) वेबकास्टिंग करना है एवं समाप्ति के बाद सीलिंग की कार्यवाही तक लगातार वेबकास्टिंग संपादित करना सुनिश्चित करावे माक-परीक्षण व सीलिंग की कार्यवाही को भी लाइव वेबकास्टिंग में सम्मिलित किया जाना है।
- मतदान केंद्र के अंदर अवांछित गतिविधियों जैसे राजनीतिक दलों का दबाव बढ़ना, अनियमितता,बूथ कब्जा, गुंडागर्दी इत्यादि अगर देखी जाती है तो तुरंत जिला स्तरीय नोडल ऑफिसर व जिला निर्वाचन अधिकारी को अपने मोबाइल से कॉल कर सूचित करें।
- मतदान केंद्र पर WCO को केवल वेबकास्टिंग संबंधित गतिविधियों पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना है इसके अतिरिक्त अन्य किसी गतिविधि में हस्तक्षेप नहीं करना है मतदान केंद्र पर ही रहना है अनावश्यक विचरण नहीं करना है।
- मतदान समाप्ति के पश्चात अपने साथ लाए गए सामग्री उपकरण को पूर्ण सावधानी पूर्वक पूरा पैक कर पोलिंग पार्टी के साथ ही वापस आकर अपने संबंधित जिले के वेबकास्टिंग प्रकोष्ठ को जमा करवाकर रसीद प्राप्त करें तथा साथ ही फीडबैक रिपोर्ट फॉर्म में भी सभी प्रविष्टियों को सही प्रकार से भरकर उसे भी जमा करवाएं।
- मतदान केंद्र पर WCO को अगर किसी भी प्रकार की असुविधा होती है तो उसकी जानकारी अपने जिले के प्रकोष्ठ को दे वहां से भी समाधान प्राप्त न होने पर राज्य स्तरीय कक्ष में संपर्क करें संपर्क करने हेतु मोबाइल नंबर व कांटेक्ट नंबर आपको उपलब्ध करवाए जाएंगे।
Web Casting करने हेतु आवश्यक सामग्री
वेब कास्टिंग करने हेतु निम्न सामग्री की आवश्यकता पड़ती है :-
- वेब कैमरा
- कैमरा स्टैंड
- राउटर
- सिम
- चार्जर
- पावर बैंक
- वायर एक्सटेंशन सहित
कैमरे को स्टैंड माउंट करने के लिए नीचे की बातों को ध्यान में रखें
- कैमरा को लगभग 6 फीट की हाइट पर माउंट करें।

- ऐसे दीवार को सेलेक्ट करें जहां से आपको पोलिंग पार्टी व बैलट बॉक्स दिखाई दे।

- इलेक्ट्रिक पावर लोकेशन पर एक्सटेंशन केबल की मदद से पहुंचना चाहिए।
वेबकास्टिंग की प्रक्रिया
- राउटर को पावर दें और चार्ज में ही रखें और उस को स्विच ऑन रख करें।

- जैसे ही राउटर स्टार्ट हो कैमरा स्टार्ट करें।

- अगर सही व्यू नहीं है तो कैमरे को एडजस्ट करें।
- कैमरा का चार्जर लाइट के साथ चालू है या नहीं चेक करें पावर प्लग सही से लगाये और चार्जिंग चेक करें।

- Wi-Fi डिवाइस चेक करें पावर मिल रहा है कि नहीं और इंटरनेट आ रहा है कि नहीं।
प्रिय दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि वेब कास्टिंग क्या होता है । आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान करता रहूँगा। दोस्तों यदि आप वेब कास्टिंग से संबंधित कोई और जानकारी पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।
अन्य पढे- वोटर आई डी